वेस्ट दिल्ली का अपराधों भरा सप्ताह, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता की हत्या से पुलिस व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 6:35 PM IST

weekly crime report of West Delhi

वेस्ट दिल्ली में बीता सप्ताह अपराधों भरा रहा. इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस की सड़ी-गली हालत में बॉडी मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया था. हालांकि मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. इसके अलावा वेस्ट जिला पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें ड्रग पेडलर, चेन स्नैचर और सटोरिये शामिल हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. अपराध के बढ़ते तरीकों ने पुलिस की चुनेतियों को बढ़ाने का काम किया है. इसी के तहत बीता सप्ताह वेस्ट दिल्ली जिला पुलिस के लिए चुनौती भरा रहा. दरअसल बीते सप्ताह हत्या की दो बड़ी वारदात हुईं, जिससे जिले में सनसनी फैल गई. पहली वारदात नेशनल कांफ्रेंस के नेता की मोती नगर इलाके में हत्या और दूसरी नारायणा में दिनदहाड़े बीच सड़क पर युवक की हत्या के बाद से दिल्ली की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं.


वेस्ट दिल्ली में बीते चार सप्ताह में एक छोटे बच्चे के अपहरण और हत्या की घटना के अलावा कोई बड़ी वारदात नहीं हुई थी, लेकिन बीते सप्ताह हत्या के दो मामले सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई. मोती नगर इलाके में नेशनल कॉन्फ्रेंस के बड़े नेता की हत्या की खबर सुर्खियों में रही. इसके अलावा नारायणा इलाके में सरेराह एक युवक की धारदार हथियार से हुई हत्या ने दिल्ली की कानून व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी. नेशनल कांफ्रेंस नेता की हत्या मामले में डीसीपी, एडिशनल डीसीपी सहित वेस्टर्न रेंज के ज्वाइंट सीपी मौके पर पहुंचे. इसके बाद मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. नारायणा की घटना में वारदात के कुछ ही देर बाद पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- नारायणा इलाके में युवक की बीच सड़क पर हत्या, तमाशाबीन बने रहे लोग

ये भी पढ़ें- उत्तरी दिल्ली जिले की साप्ताहिक क्राइम रिपोर्ट, जानिये पुलिस ने किन मामलों को सुलझाया


संगीन वारदातों के अलावा दिल्ली पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्र से ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. राजौरी गार्डन इलाके में सट्टा का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने कुछ इलाकों से स्नैचर, वाहन चोर, और रॉबर्स को भी पकड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.