ETV Bharat / city

राजा गार्डन लाइसेंसिंग ऑफिस के गेट पर खुले नाले से लोग परेशान

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 9:15 PM IST

open drain outside licensing office
नाले की बदबू से परेशान लोग

राजधानी दिल्ली के राजा गार्डन स्थित लाइसेंसिंग ऑफिस आने वाले लोगों को नाले से निकलने वाली बदबू का सामना करना पड़ता है. दरअसल, ऑफिस के मुख्य गेट के दोनों तरफ नाले खुले हुए हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. कई बार शिकायत करने के बावजूद इस समस्या से लोगों छूटकारा नहीं मिल पाया है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली इन दिनों प्रदूषण (Pollution in Delhi) की चपेट में है. इसके बावजूद कई इलाकों में खुले नाले न सिर्फ प्रदूषण को बढ़ा रहे हैं, बल्कि वहां आसपास आने-जाने वाले लोगों को इससे निकलने वाली बदबू और प्रदूषण का सामना करना पड़ता है. राजा गार्डन स्थित लाइसेंसिंग ऑफिस (raja garden licensing office ) के मुख्य गेट के दोनों तरफ नाले खुले हुए हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है.

राजा गार्डन का लाइसेंसिंग ऑफिस (raja garden licensing office) के गेट के ठीक दोनों तरफ नाला खुला हुआ है. इससे इतनी तेज बदबू निकलती है कि इस ऑफिस में लाइसेंस बनवाने या गाड़ियों से जुड़े अन्य कामों के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं नाले की बदबू के कारण ऑफिस के अंदर काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी के लिए भी मुसीबत का सबब बने हुए हैं. उन्हें भी बदबू के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

नाले की बदबू से परेशान लोग

ये भी पढ़ें : राजा गार्डन में नए पार्क का हुआ नामकरण समारोह, कई पार्कों की स्थिति बदहाल

मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यालय की तरफ से पीडब्ल्यूडी विभाग को जानकारी दी गई. बावजूद इसके पिछले कई सालों से यह नाले यूं ही खुले हुए हैं. हालांकि इस कार्यालय के किसी स्टाफ ने कैमरे पर बात नहीं की, लेकिन उन्होंने अपनी परेशानियां जरूर साझा की. कैसे सुबह से शाम तक उन्हें बदबू के बीच काम करना पड़ता है. यहां काम कराने आने वाले लोग भी लाइसेंसिंग ऑफिसर से शिकायत करते हैं. पिछले कई सालों से यह नाले खुले हुए हैं, जिसकी वजह से बदबू होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.