ETV Bharat / city

राजा गार्डन में नए पार्क का हुआ नामकरण समारोह, कई पार्कों की स्थिति बदहाल

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 4:56 PM IST

दिल्ली के राजा गार्डन वार्ड में आधा दर्जन पार्कों की स्थिति बहुत ही खराब है. इसमें एक पार्क तो इलाके की बीजेपी पार्षद के घर के करीब है. इसके बावजूद पार्कों की बदहाली निगम और निगम पार्षद के क्रियाकलापों की कहानी बयां करती है. अब देखना यह होगा कि साउथ एमसीडी के मेयर के दावों और वादों के बाद इन पार्कों के दिन कब बहुरेंगे.

plight of parks in raja garden
पार्कों की स्थिति

नई दिल्ली : साउथ एमसीडी वेस्ट जोन (South MCD West Zone) इलाके में एक तरफ जहां कई पार्कों की बदहाल स्थिति है, वहीं राजा गार्डन (raja garden) वार्ड के टैगोर गार्डन (Tagore Garden) में एक नए पार्क का नामकरण समारोह हुआ है. इस समारोह में सांसद से लेकर इलाके के पार्षद तक मौजूद रहे. हैरानी की बात यह है कि इस इलाके में करीब आधा दर्जन पार्क पूरी तरह से बदहाल हैं. ऐसे में नए पार्क के नामकरण का औचित्य क्या है. इससे लोगों में नाराजगी है.

राजा गार्डन वार्ड में आधा दर्जन से अधिक पार्कों की हालत बहुत खराब है. कुछ पार्कों में कूड़े-कचरे जमा हैं. कुछ में झूले तक टूटे हुए हैं. इतना ही नहीं कुछ पार्कों में लोगों के घूमने की जगह पर गाय बैठती है. इसके अलावा घास इतनी बड़ी हो गई कि लोगों का बैठना भी बंद हो गया है. यह सभी पार्क कॉलोनी के बीचों-बीच बने हुए हैं. चारों तरफ लोगों के घर हैं. अगर इन पार्कों की हालत अच्छी हो तो लोग सुबह या शाम घूम सकते हैं, लेकिन पार्कों की इस बदहाली के कारण ऐसा हो नहीं हो पा रहा है.

पार्क को लेकर लोगों की नाराजगी

ये भी पढ़ें : वेस्ट दिल्ली के हरिनगर और हरी कुंज इलाके में पार्कों की बदहाली से लोग परेशान

इस समस्या को लेकर लोग एमसीडी के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ पार्षद पर भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. लोगों का कहना है कि इन पार्कों की सुध लेने पिछले छह महीने से कोई नहीं आया है. कुछ पार्कों की बदहाली तो कई साल से है. ऐसे में नए पार्क के नामकरण का औचित्य समझ से बाहर है. इस संबंध में जब साउथ एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यान से पूछा गया तो उन्होंने कोरोना का हवाला देते हुए भरोसा दिलाया है कि जल्द ही पार्कों की हालत सुधारी जाएगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस में तबादलों से मची खलबली, 15 हजार से ज्यादा ट्रांसफर

Last Updated : Oct 17, 2021, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.