ETV Bharat / city

Snatcher Arrested in Delhi: पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक ज्वेलर और दो स्नैचर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 2:28 PM IST

पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम (Special Staff Team of East Delhi) ने दो अलग-अलग मामलों के दो स्नैचर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम (Special Staff Team of East Delhi) ने दो अलग-अलग मामले में शामिल 2 स्नैचर और चोरी का सामान खरीदने वाले एक ज्वेलर को गिरफ्तार किया है. पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने जगतपुरी इलाके से एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी का चेन खरीदने वाले एक रिसीवर को भी पुलिस ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद से पकड़ा है. पुलिस ने उसके पास से सोने का चेन बरामद किया है.


डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान 27 वर्षीय सलमान के तौर पर हुई है. उसके खिलाफ स्नेचिंग और लूटपाट के 45 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह दिल्ली के जगतपुरी इलाके का रहने वाला है. रिसीवर की पहचान नेत्रपाल वर्मा के तौर पर हुई है. 65 वर्षीय नेत्रपाल गाजियाबाद के कौशांबी में ज्वेलरी शॉप चलाता है. डीसीपी ने बताया कि 26 जुलाई को गाजीपुर इलाके में स्कूटी सवार बदमाश ने महिला का सोने का चैन चेन छीन लिया था. इस मामले की शिकायत के बाद जांच शुरू की गई. आसपास लगे 40 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो स्कूटी सवार बदमाश की पहचान सलमान के तौर पर हुई. इसके बाद उसके घर में छापेमारी कर सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने बताया कि उसने छीना गया चेन दिल्ली से सटे कौशांबी के एक ज्वेलरी शॉप में बेची है, जिसके बाद ज्वेलरी शॉप मालिक नेत्रपाल वर्मा को गिरफ्तार कर ज्वेलरी बरामद कर ली गई.

पूर्वी दिल्ली में अपराध की घटनाएं
दूसरी घटना में पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ (Special Staff Team of East Delhi) की ही टीम ने चोरी और स्नैचिंग में शामिल एक कुख्यात बदमाश को कल्याणपुर इलाके से गिरफ्तार किया. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान 26 वर्षीय अतुल के तौर पर हुई है. वह कल्याणपुर इलाके का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि 20 जुलाई को मयूर विहार थाना क्षेत्र में एक शख्स के साथ मोबाइल स्नैचिंग की वारदात हुई. इस मामले की जांच के दौरान लगे सीसीटीवी में बदमाशों का चेहरा कैद किया गया. इस आधार पर बदमाशों की पहचान की गई.

ये भी पढ़ेंः पतंगों को उड़ाने पर नहीं लगेगा प्रतिबंध, दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा जताया

इन बदमाशों की पहचान कल्याण पुरी निवासी अतुल और रोहित के तौर पर हुई, जिसके बाद दोनों के ठिकानों पर छापा मारा गया और अतुल को गिरफ्तार किया गया, जबकि रोहित अभी भी फरार है. अतुल के पास से एक चाकू बरामद हुआ है. साथ ही उसकी निशानदेही पर चोरी की दूरी स्कूटी भी बरामद हुई है जिसका इस्तेमाल वह स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने में किया करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.