ETV Bharat / city

व्यापार मेले में परिवार और दोस्तों के साथ बड़ी संख्या में लोग घूमते नजर आए

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 6:16 PM IST

व्यापार मेला
व्यापार मेला

19 नवंबर से दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International trade fair held at Pragati Maidan) में आम लोगों के लिए एंट्री शुरू हो गई है. 150 रुपये की टिकट के साथ आप सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक ट्रेड फेयर में जा सकते हैं. बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंच रहे हैं.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में (International trade fair held at Pragati Maidan) रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे. परिवार और दोस्तों के साथ लोग मेले में घूमते नजर आए. कोई दिल्ली से आया था तो कोई दिल्ली से सटे राज्यों से मेले में पहुंचा था. नोएडा से मेले में आई ममता ने कहा कि इस बार मेला बहुत अच्छा लगा है. यहां काफी कुछ देखने को और सीखने को भी मिला है.

पटेल नगर से आई सोनल ने बताया कि उन्हें करीब एक साल बाद ट्रेड फेयर ( trade fair ) में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. लेकिन इस बार ट्रेड फेयर में अलग-अलग राज्यों के पवेलियन को काफी छोटा रखा गया है. मेरठ से आए मोनिस ने बताया कि उन्हें इस बार का ट्रेड फेयर काफी अच्छा लगा. यहां पर देखने के लिए काफी कुछ है, लेकिन फेयर में इंटरनेशनल पवेलियन (International Pavilion) ज्यादा देखने को नहीं मिल रहे हैं.

रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे.

इसे भी पढ़ेंः ट्रेड फेयर में राजस्थानी भेलपुरी आ रही लोगों को खूब पसंद, मुंबई के बाद अब चखिए राजस्थानी भेलपुरी

इसे भी पढ़ेंः Trade Fair में मिल रहा 51 हजार रुपये का गुड़, जानिए क्या है खासियत...

यदि आप ट्रेड फेयर में घूमने के लिए आ रहे हैं तो पहले से प्लानिंग करके आए तो ज्यादा अच्छे से आप यहां पर घूम पाएंगे. रविवार के दिन काफी संख्या में पर्यटक ट्रेड फेयर में पहुंच रहे हैं. 19 नवंबर से आम लोगों के लिए ट्रेड फेयर में एंट्री शुरू हो गई है जिसमें मंडे टू फ्राईडे 80 रुपये की एंट्री टिकट है. वहीं वीकेंड्स पर 150 रुपये एंट्री टिकट रखी गई है. इसके साथ ही दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए ट्रेड फेयर में फ्री एंट्री (Free entry to trade fair for elderly) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.