ETV Bharat / city

बच्चा ही नहीं अब कोई वन्यजीव भी ले सकते हैं गोद, जानें कैसे

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 9:58 AM IST

अब तक लोग बच्चा गोद लेते थे लेकिन चाहें तो अब कोई वन्यजीव भी गोद ले सकते (wildlife can also adopt) हैं. इसके लिए वे पहले दिल्ली चिड़ियाघर की पहल (Delhi Zoo Initiative) के बारे में जान लें. इसमें हाथी, गैंडा से लेकर 90 से अधिक प्रजातियों के वन्यजीव शामिल हैं. दिल्ली जू ने वन्यजीव गोद लेने की योजना शुरू की है.

बच्चा ही नहीं अब कोई वन्यजीव भी ले सकते हैं गोद
बच्चा ही नहीं अब कोई वन्यजीव भी ले सकते हैं गोद

नई दिल्ली : यदि आप पशु प्रेमी हैं और जानवरों के संरक्षण में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं तो आपको दिल्ली जू एक सुनहरा अवसर दे रहा है. दरअसल, दिल्ली जू के इतिहास में पहली बार आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वन्यजीव गोद लेने की योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत आम आदमी भी यहां अपने पसंद के वन्यजीव को गोद ले सकता है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली चिड़ियाघर के वन्यजीवों और पर्यटकों पर होगी 'तीसरी निगाह'

पूरी जानकारी वेबसाइट पर : चिड़ियाघर प्रशासन ने वन्यजीवों को गोद लेने के संबंध में सहायता को लेकर चिड़ियाघर ने एक ईमेल id- nzpzoo-cza@nic.in और व्हाट्सएप नंबर 9459352291 भी जारी किया है. इस पर संपर्क कर गोद लेने की योजना के संबंध में पूरी जानकारी ली जा सकती है. दिल्ली जू की आधिकारिक वेबसाइट पर गोद लेने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई है. इसमें जू के करीब 90 से अधिक प्रजातियों के 1200 वन्यजीव को गोद लेने की प्रक्रिया को बताया गया है. साथ ही गोद लेने का खर्च भी दिया गया है.

गोद लेंगे और खर्च भी करेंगे : दिल्ली जू के निदेशक ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वन्य जीवों को गोद लेने की योजना दिल्ली जू में पहली बार शुरू की गई है लेकिन दूसरे देशों और अपने देश में कई चिड़ियाघर इस योजना को लागू कर चुके हैं. उदाहरण के तौर पर अलीपुर चिड़ियाघर, नंदन कानन चिड़ियाघर के अलावा कई दूसरे जू भी हैं.

उन्होंने बताया कि वन्यजीव को गोद लेने वाले शख्स को ही सारा खर्च उठाना होगा. खास बात गोद लिया हुआ वन्यजीव चिड़ियाघर में ही रहेगा. उन्होंने बताया कि इस पहल को लेकर लोगों की दिलचस्पी देखने को मिल रही है. वन्य जीवों को गोद लेने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं. इसमें गेंडा(अंजुहा) और हाथी (हीरा) को गोद लेने का प्रस्ताव भी शामिल है.

जू फ्री में घूम सकेंगे: जू निदेशक ने बताया कि जो भी हमारे वन्यजीव को गोद लेगा, उसका नाम उस जानवर के बाड़े के बाहर डिस्प्ले किया जाएगा. साथ ही वह और उसके परिवार को जू में एंट्री निशुल्क रहेगी.

ये भी पढ़ें :-चिड़ियाघर के इकोसिस्टम सर्विसेज का हुआ आर्थिक मूल्यांकन, करोड़ों की निकली कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.