ETV Bharat / city

राजस्व बढ़ाने के लिए नॉर्थ MCD लीज पर देगी जमीन

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 8:19 PM IST

नॉर्थ एमसीडी साल 2017 से अपने कर्मचारियों को न तो उनके हक का बकाया एरियर दे पाई है और न ही बोनस. साथ ही रिटायर होने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय मिलने वाला ग्रेच्युटी फंड भी अभी तक नहीं मिल पाया है. अब नॉर्थ एमसीडी तीन अलग-अलग जगह की जमीन को 99 साल के लिए लीज पर देने जा रही है.

north mcd to give land on lease for 99 years in delhi
राजस्व को लेकर नॉर्थ एमसीडी का बड़ा फैसला

नई दिल्ली : नॉर्थ एमसीडी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है. इसके चलते निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं दे पा रही. हालात इतने ज्यादा खराब हैं कि निगम अपने कर्मचारियों को पिछले 4 सालों में कभी भी समय पर वेतन जारी नहीं कर पाई है. अब भी निगम के अंतर्गत कार्यरत डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला है.


इस बीच अब नॉर्थ एमसीडी ने अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत निगम ने स्टैंडिंग कमेटी के अंदर कुछ प्रस्ताव भी पारित किए हैं. इन प्रस्ताव के तहत अब निगम अपने अंतर्गत आने वाली तीन अलग-अलग जगह की जमीन को 99 साल के लिए लीज पर देने जा रही है. इसमें नॉवल्टी सिनेमा की जमीन के साथ-साथ आजादपुर की नानी वाला बाग की जमीन और सिटी एसपी जोन की जमीन भी शामिल है.

north mcd to give land on lease for 99 years in delhi
आर्थिक स्थिति को सुधारने को लेकर लीज पर जमीन देगी निगम

निगम अधिकारियों की मानें तो इन प्रस्तावों के पास होने के बाद इन योजनाओं पर यदि अमल किया जाएगा तो इससे निगम को न सिर्फ बड़े स्तर पर वित्तीय राजस्व की प्राप्ति होगी बल्कि निगम काफी हद तक वित्तीय बदहाली के दौर से निकल पाएगी.

ये भी पढ़ें : औद्योगिक क्षेत्रों की तरह बाकी जगह से भी खत्म हो कन्वर्जन चार्ज -आप नेता आले मोहम्मद

नॉर्थ एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन जोगीराम जैन पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि निगम लगातार अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने का हर संभव प्रयास कर रही है. इस बीच कोर्ट के आदेशों के बाद निगम अपने अंतर्गत आने वाली डेड प्रॉपर्टीज या फिर कहा जाए तो ऐसी संपत्ति है, जिससे निगम को किसी प्रकार के राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही. उन्हें निगम अब ई-नीलामी के जरिए 99 साल की लीज पर देने जा रही है.

ये भी पढ़ें : नॉर्थ एमसीडी में खोले जाएंगे 816 नागरिक सुविधा केंद्र

बता दें कि नॉर्थ एमसीडी में विपक्ष ने जमीनों को 99 साल के लिए लीज पर दिए जाने के फैसले का विरोध किया है. आप और कांग्रेस पार्टियों का कहना है कि भाजपा के नेता अपने राजनीतिक हितों को साधने के चलते निगम की संपत्तियों को निजी हाथों में बेच रही है, जो सही नहीं है. नेता विपक्ष की भूमिका निभा रहे आप नेता विकास गोयल ने भाजपा नेताओं पर अपने निजी हितों को साधने के चलते निगम की जमीन को बेचकर अपनी जेबें भरने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.