ETV Bharat / city

हाईवे किनारे मिली नवजात, पुलिस ने बचाई जान

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 8:43 AM IST

Updated : Feb 2, 2022, 8:49 AM IST

new born baby found on highway in delhi
new born baby found on highway in delhi

देश की राजधानी दिल्ली में आज भी बच्चियां बोझ ही समझी जा रही हैं. इसका ताजा उदाहरण हाई-वे किनारे मिली नवजात (Newborn found on highway in delhi) बच्ची है, जिसे बोझ समझकर पैदा करने वाले हाईवे किनारे मरने को छोड़ गए थे. पुलिस ने उसे आवारा जानवरों से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया तब कहीं जाकर उसकी जान बच सकी.

नई दिल्ली : राजधानी के अलीपुर थाना इलाके के पाम ग्रीन रिसोर्ट के पास एक नवजात बच्ची मिली. पुलिस को जानकारी मिलने पर बच्ची को रेस्क्यू कराया गया. बच्ची के इलाज और देखने के लिए उसे हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक महिला पुलिसकर्मी भी बच्चे की देखरेख के लिए नियुक्त की गई है. बच्ची के मां-बाप का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के नर्सिंग होम और अस्पतालों में पूछताछ में जुटी हुई है.


देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर से ममता और इंसानियत दोनों को शर्मसार कर दिया है. अलीपुर थाना इलाके के पाम ग्रीन रिसोर्ट के पास एक नवजात बच्ची के दिखने की सूचना पुलिस को मिली, PCR कॉल पर जानकारी देने वाले ने बताया कि पाम ग्रीन के पास लावारिस हालत में एक नवजात बच्ची को देखा गया है. इसके बाद ERV तुरंत मौके पर पहुंची, जहां एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी हुई (Newborn found on highway in delhi) पाई गई. जिस जगह पर बच्ची मिली वहां कई आवारा जानवर भी थे, लेकिन स्थानीय निवासी की सतर्कता और पुलिस की मुस्तैदी से बच्ची को ठंड के साथ-साथ जानवरों और आवारा कुत्तों से भी बचाया जा सका.

पुलिस ने बच्ची को तुरंत एंबुलेंस द्वारा नजदीक के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंचाया. अलीपुर थाने की एक महिला पुलिसकर्मी को हॉस्पिटल में नियुक्त कर दिया गया है, जो बच्चे की देख रेख भी करेगी. पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के बाद आसपास के नर्सिंग होम और अस्पतालों में पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा किया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Feb 2, 2022, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.