ETV Bharat / city

NDMC काउंसिल की बैठकः जेजे क्लस्टर के हर घर में पहुंचेगा नल का जल

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 9:31 PM IST

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) की काउंसिल मीटिंग में एनडीएमसी सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने हर घर जल योजना, मंडी हाउस, केजी मार्ग का निर्माण सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की थीम पर करने एवं प्राचीन हनुमान मंदिर के क्षेत्र में नियमित स्वच्छता कार्यक्रम चलाने के मुद्दे उठाये.

NDMC काउंसिल की बैठकः
NDMC काउंसिल की बैठकः

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) की कउंसिल मीटिंग में एनडीएमसी सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने हर घर जल योजना, मंडी हाउस, केजी मार्ग का निर्माण सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की थीम पर करने एवं प्राचीन हनुमान मंदिर के क्षेत्र में नियमित स्वच्छता कार्यक्रम चलाने के मुद्दे उठाये. चहल ने बताया कि हर घर जल" योजना नई दिल्ली नगरपालिका परिषद क्षेत्र के प्रत्येक निवासी और प्रत्येक घर को पाइप/नल के पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे. एनडीएमसी का मंडी हाउस, कस्तूरबा गांधी मार्ग से इंडिया गेट तक का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य, आर्किटेक्चर थीम, मूर्तिकला और भूनिर्माण के साथ सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की थीम पर होगा. हनुमान मंदिर के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम चलाये जाएंगे.

पालिका परिषद् क्षेत्र में 18 जेजे क्लस्टर के प्रत्येक निवासी को नल से जल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव परिषद् के समक्ष पेश किया गया. "हर घर जल" नई दिल्ली नगरपालिका परिषद क्षेत्र के प्रत्येक निवासी और प्रत्येक घर को पीने के पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. चहल ने बताया कि "हर घर जल" योजना के तहत पालिका परिषद् अपने क्षेत्र के प्रत्येक निवासी को पाइप या नल का पानी कनेक्शन प्रदान करने के उद्देश्य साथ, नए भारत की नई एनडीएमसी ऐसा पहला निकाय है जो 18 जेजे क्लस्टर को व्यक्तिगत पाइप के पानी कनेक्शन प्रदान करेगी, जिसके पानी की गुणवत्ता आरओ के पानी जितनी ही अच्छी हैं.

इसे भी पढ़ेंः लोकसभा में दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2022 पारित

चहल ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री वादा करते हैं कि उनकी सरकार 613 जे.जे. क्लस्टर में नल का पानी कनेक्शन प्रदान करेगी, जिनमें 18 जेजे क्लस्टर नई दिल्ली क्षेत्र के है जो पहले से ही उनके निर्वाचन क्षेत्र में हैं, लेकिन उनकी सरकार ने अभी तक इन जेजे क्लस्टर क्षेत्र में नल का पानी कनेक्शन प्रदान प्रदान करने के लिए कोई पहल नहीं की है. नई दिल्ली क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक नागरिक एवं आगंतुकों जैसे युवा, वरिष्ठ नागरिकों वृद्ध व्यक्तियों के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः प्रदूषण पर नियंत्रण की कवायदः दिल्ली में 31 मार्च से चलेंगे इलेक्ट्रिक ऑटो

इस क्षेत्र को अधिक मूल्यवान और सराहनीय बनाने और मनोरंजन के उद्देश्य से सुधार हो रहा है. थिएटर एरिया भी जल्द शुरू किया जा रहा है. मंडी हाउस और श्रीराम सेंटर आदि क्षेत्र के आसपास के कलाकार समुदाय की सुविधा को भी ध्यान में रखा गया है. इस क्षेत्र का यह सुधार कार्य इसी वित्तीय वर्ष (2022-23) में पूरा कर लिया जाएगा. हनुमान मंदिर में हर दिन विशेष रूप से मंगलवार को कई तीर्थयात्री दर्शन के लिए आ रहे हैं. माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य साथ नई एनडीएमसी अच्छी दिखने के लिए हनुमान मंदिर के आसपास के पूरे क्षेत्र को साफ और साफ करने के लिए बहुत सतर्क है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.