ETV Bharat / city

भाजपा पार्षद नहीं करने देते काम : विधायक सोमनाथ भारती

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 6:22 PM IST

दिल्ली में अगले साल नगर निगम चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जाेर आजमाइश में जुट गई हैं. दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्जा है और आम आदमी पार्टी इस बार के चुनाव में कोई मौका नहीं चूकना चाहती. इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक महाअभियान चलाया जा रहा है.

विधायक की बैठक में माैजूद लाेग.
विधायक की बैठक में माैजूद लाेग.

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी दिल्ली में एक सितंबर से 30 सितंबर तक 'आपका विधायक, आपके द्वार' नाम से अभियान चला रही है. जिसके तहत 2500 बैठकें की जाएंगी. पूरे अभियान का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के विधायक करेंगे. इस अभियान के लिए 25 से 30 अगस्त तक दिल्ली के सभी 272 वार्डों में वार्ड वाइज तैयारी बैठक आयोजित होंगी.


इसी कार्यक्रम के तहत शनिवार काे मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां वह सफदरजंग एनक्लेव के A1 ब्लॉक स्थित सेंट्रल पार्क में पहुंचकर RWA के लोगों के साथ एक मीटिंग रखी और जनता की समस्याएं सुनीं. साथ चल रहे अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए. उन्होंने विकास कार्यों के अलावा सीवर की समस्या और पानी की समस्या को लेकर लोगों के साथ बातचीत की. उन्हें आश्वासन दिया कि जो भी आपकी समस्या है उनका जल्द निवारण किया जाएगा.

'आपका विधायक, आपके द्वार'

ये खबर भी पढे़ंः '10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार' दिल्ली में महाअभियान

ये खबर भी पढे़ंः North MCD के पास अवैध बिल्डिंग तोड़ने का समय नहीं!

विधायक ने बताया कि पिछले 15 साल से MCD में भाजपा का कब्जा है. वह चाहते हैं कि इस बार आम आदमी पार्टी पर लोग भरोसा जताते हुए जिताएं. तभी विकास हो पाएगा क्योंकि इस समय विधायक तो आम आदमी पार्टी के हैं, लेकिन पार्षद बीजेपी के हैं. ऐसे में काम करने में हमें परेशानी होती है जब पार्षद भी हमारे हो जाएंगे तो काम करने में और आसानी आएगी. RWA के लोगों का कहना है कि विधायक काफी अच्छे हैं समय-समय पर जनता के बीच आते रहते हैं. आज ये लोग हमारे सेंट्रल पार्क में आए. उन्होंने हमारी समस्याएं सुनीं. इनके साथ आला अधिकारी भी थे, जिन्होंने हमारी समस्या से अवगत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.