North MCD के पास अवैध बिल्डिंग तोड़ने का समय नहीं!

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 2:24 PM IST

मॉल में खुली दुकानें.

North MCD में बिल्डर माफिया के दबदबे का एक और मामला सामने आया है. साल 2014 में अवैध निर्माण के चलते एजीएम प्लाजा की बिल्डिंग बुक हो गई थी, लेकिन निगम अधिकारियों द्वारा आज तक नहीं की गई कोई कार्रवाई. 2017 और 2019 में नोटिस जारी किए जाने के बावजूद निगम के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.

नई दिल्ली : North Mcd की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. न्यू डायमंड मॉल के बाद अब करोल बाग के इलाके में बिल्डर माफिया का एक और कारनामा सामने आया है. करोल बाग के क्षेत्र में सरस्वती मार्ग के पास संपत्ति संख्या नंबर 13/12 में अवैध निर्माण कर एजीएम प्लाजा नाम से बहुमंजिला शॉपिंग कंपलेक्स खड़ा कर दिया गया है.

करोल बाग मार्केट में इस शॉपिंग कंपलेक्स काे मोबाइल मार्केट के नाम से भी जाना जाता है. इस शॉपिंग कंपलेक्स का बेसमेंट नियमों को ताक पर रखकर गैरकानूनी रूप से बनाया गया है. जिसमें कई दुकानें भी चल रही हैं. इस पूरे मामले में जो सबसे महत्वपूर्ण बात जो निकल कर सामने आ रही है, वह यह है कि मार्च 2014 में इस पूरी बिल्डिंग को अवैध निर्माण के चलते बुक कर लिया गया था. दाे जनवरी 2017 को निगम की ओर से डीएमसी एक्ट 332 के तहत इसके मालिकों को निर्माण को खुद ही तोड़ने के लिए नोटिस दिया गया था. लेकिन उसके बावजूद बिल्डर ने इसे नहीं तोड़ा.

ये खबर भी पढ़ेंः शिक्षा निदेशक ने इन स्कूलों के छात्रों की परीक्षा शुल्क माफ करने के लिए सीबीएसई को लिखा पत्र

ये खबर भी पढ़ेंः धीरे-धीरे बेकार हो रही दिल्ली की आबोहवा! जानें क्या हैं हालत


सूत्रों की माने तो 13 जनवरी 2017 को एजीएम प्लाजा नाम से खड़े किए गए शॉपिंग कंपलेक्स को नगर निगम की ओर से जब आदेश जारी किए गए, तब कोई कार्रवाई नहीं हुई. जबकि सरकारी दस्तावेजों में लिख दिया गया कि समय की कमी की वजह से बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि इसी आदेश में फिर से बिल्डिंग को demolish करने के आदेश भी जारी कर दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए एजीएम प्लाजा में करोड़ों रुपए की दुकानें बेची गई हैं. बहुत से ऐसे दुकानदार हैं जो वर्तमान में लाखों रुपए महीने का किराया भी दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.