ETV Bharat / city

गोगी गैंग का गुर्गा एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, ठक-ठग गैंग पर कसा शिकंजा

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 12:06 PM IST

member-of-gogi-gang-arrested-after-encounter-in-delhi
गोगी गैंग का गुर्गा एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस (Delhi police) इन दिनों अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है. साउथ दिल्ली पुलिस ने जहां चोरी और ठगी करने वाले गैंग पर कार्रवाई की तो वहीं द्वारका सेक्टर 23 में एटीएस की टीम ने गोगी गैंग (Gogi gang) के एक वांछित अपराधी को एनकाउंटर (Police encounter) के बाद पकड़ने में सफलता हासिल की है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi police) इन दिनों अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है. साउथ दिल्ली पुलिस ने चोरी, डकैती और फायरिंग के मामलों पर कार्रवाई के साथ ही एक लापता बच्ची को महज तीन घंटे के अंदर खोजने का काम भी किया है. जिससे परिवारवालों में खुशी है. वहीं द्वारका सेक्टर 23 में एटीएस की टीम ने गोगी गैंग के एक वांछित अपराधी को एनकाउंटर (Police encounter) के बाद पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसकी पहचान गाजियाबाद के राहुल उर्फ कुलदीप कासना के रूप में हुई है.

गोगी गैंग का गुर्गा एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

गोगी का गुर्गा एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

द्वारका डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि आरोपी गोगी गैंग (Gogi gang) का सदस्य है. इसके बारे में एटीएस पुलिस को जानकारी मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के बाद दोनों टीमें बनमोली गांव से द्वारका की तरफ ट्रैप लगा कर गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए तैनात हुईं.

शनिवार देर रात 10 बजे बनमोली गांव से द्वारका की तरफ जा रहे स्कूटी सवार गैंगस्टर को जब रोकने की कोशिश की गई तो उसने दो पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. हालांकि सभी पुलिसकर्मी बुलेटप्रूफ जैकेट पहने थे, जिससे वो बच गए. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को पैर में गोली लगी और वह गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी ने बताया कि एनकाउंटर के दौरान 5 राउंड फायरिंग हुई. जिसमें से 3 गोली गैंगस्टर की तरफ से जबकि दो राउंड फायरिंग पुलिस की तरफ से की गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल सहित 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

डीसीपी संतोष मीणा (DCP Santosh meena) ने बताया कि आरोपी कुलदीप कसाना ने 4 अगस्त को महेन्द्रपार्क इलाके में हत्या के इरादे से एक शख्स के ऊपर कई गोलियां दागी थी. आरोपी पर किडनैपिंग और रंगदारी का भी मुकदमा है और इसने पैरोल भी जम्प कर रखी थी. इसकी गिरफ्तारी से 5 मामलों का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है.

ठक-ठक गैंग का सदस्य गिरफ्तार

बात साउथ दिल्ली की करें तो साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान ठक ठक गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से डेढ़ लाख की नगदी और एक बटन दार चाकू भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान साहिल के रूप में की गई है, जो इंद्रपुरी के जेजे कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने एक घर से चोरी के मामले में दो चोरों (theft arrested in katla mubarakpur) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बंटी और शिव के रूप में की गई है, जो कोटला मुबारकपुर के पिलांजी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ठक ठक गिरोह का एक सदस्य को गिरफ्तार

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर (DCP Atul kumar) ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने खेमपुर थाने में घर में चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया और जांच शुरू कर दी. टीम ने जांच शुरू करते हुए घर के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घर के आसपास गुप्त सूत्र भी तैनात किये. 12 अगस्त की रात लगभग 8:30 बजे पिलांजी गांव कोटला मुबारकपुर से दो संदिग्धों को पकड़ा गया. जो इस चोरी में शामिल पाये गये.

पकड़े गये चोर

3 साल की लापता बच्ची तीन घंटे में मिली

साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने महज 3 घंटे के भीतर लापता हुए 3 वर्षीय बच्चे को सकुशल खोज कर उसके परिजनों को सौंप दिया. बच्चे के परिजन बच्चे को देखकर काफी खुश हुए और दिल्ली पुलिस का शुक्रिया किया. पुलिस ने बच्चे को पीपल चौक से बरामद किया. बच्चा काफी छोटा था, कुछ बता नहीं पा रहा था. इसके बाद उसके माता-पिता को बुलाया गया, जिन्होंने बच्चे की पहचान कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.