ETV Bharat / city

महरौली-आरके पुरम-सागरपुर में राम मंदिर भूमिपूजन पर मनाई दीवाली

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:43 AM IST

दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में भी राम मंदिर भूमिपूजन की घड़ी को लोगों ने दीवाली की तरह मनाया. इस दौरान आरके पुरम, सागरपुर और महरौली में लोगों ने दीये जलाए.

Mehrauli RK Puram Sagarpur people  celebrated Diwali on Ram temple Bhoomipujan
राम मंदिर भूमिपूजन

नई दिल्ली: राम मंदिर भूमिपूजन के मौके पर महरौली रंग-बिरंगे दीयों से जगमगा उठी. इस दौरान प्रसाद के तौर पर हलवा और लड्डू भी बांटे गए. स्थानीय पार्षद आरती सिंह और दिल्ली भाजपा के मंत्री गजेंद्र यादव ने कई कार्यक्रम आयोजित किए. महरौली स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर मे हलवा बांटा तो राधेश्याम मंदिर में भी लड्डू बांटे गए.

दीयों से जगमगा उठी महरौली

दरअसल RSS द्वारा पहले ही अनुरोध किया गया था कि भूमिपूजन के दिन सभी अपने घरों और दुकानों तथा आस-पास में दीये जलाएं. इसके लिए RSS द्वारा कई इलाकों मे दीये बांटे गए थे. भूमिपूजन की घड़ी को महरौलीवासियों ने उत्सव के तौर पर मनाया. इस दौरान लोगों ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि भगवान श्री राम आज ही बनवास काट कर लौटे हैं.

आरके पुरम सेक्टर-1 में भी दीवाली जैसा माहौल

इसके अलावा आरके पुरम सेक्टर-1 के निवासियों ने भी घरों के बाहर और छतों पर दीये जलाए. मंदिरों मे पूजा-अर्चना की. साथ ही मंदिरों को भी लाइटिंग और दीये से सजाया गया. मार्केट में भी मार्केट एसोसिएशन द्वारा हर दुकान पर दीये जलाए गए और प्रभु श्री राम के संदेशों को बताया गया. मंदिरों मे पूजा-पाठ के साथ लोगों सैकड़ों दीये जलाए गए.

आरके पुरम का नजारा

अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के दौरान आरके पुरम की मार्केट और मंदिर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठे. मार्केट एसोसिएशन और RWA ने फैसला किया कि सभी मिलकर भगवान श्री राम के लिए एक यज्ञ करेंगे और एक दान पात्र में पैसे इक्ट्ठे कर अयोध्या में मंदिर निर्माण में वो भी अपनी सहभागिता देंगे.

सागरपुर में जलाए 5100 दीये

द्वारका विधानसभा के सागरपुर में 5100 दीये जलाकर रामभक्तों ने कॉलोनी की सड़क पर जय श्री राम लिखा. पार्षद मुकेश सूर्यांन, पार्षद पूनम जिंदल वार्ड अध्यक्ष ने घर घर जाकर दीये देकर दिवाली मनाई. पार्षद मुकेश सूर्यांन ने ईटीवी भारत को बताया कि सुबह से ही हर घरों में रामायण का पाठ, सुंदरकांड पाठ, हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमिपूजन से देश के प्रधानमंत्री मोदी ने 500 साल बाद इतिहास लिखा.

सागरपुर में जलाए गए 5100 दीये
सागरपुर शिवपुरी कॉलोनी के हर घर से एक एक दिया जलाकर भूमिपूजन की खुशी मनाई गई. रामभक्त शिवानी कुमारी और अशोक जिंदल ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रधानमंत्री ने आज देश के हर हिंदू समाज के सपने को पूरा कर दिखा दिया है. अयोध्या में राम मंदिर 500 साल बाद बन रहा है. भूमिपूजन की खुशी में आज दीये जलाकर दिवाली मना रहे हैं. देश में फिर से राम राज्य लौटाता दिख रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.