ETV Bharat / city

नगर निगम के कर्मचारियों की बैठक, सफाई कर्मचारी नहीं हुए शामिल

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:39 PM IST

meeting by various departments including Department of Education and Horticulture n Sultan Puri
सुल्तान पुरी में शिक्षा विभाग और उद्यान विभाग सहित अन्य कई विभागों ने एक मीटिंग का आयोजन

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को छोड़ अन्य विभाग के कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में आगे की रणनीति पर बातचीत कर सभी कर्मचारियों ने अपनी राय रखी.

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को छोड़ अन्य विभाग के कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में शिक्षा विभाग और उद्यान विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मचारी शामिल हुए और आगे की रणनीति पर बातचीत कर सभी कर्मचारियों ने अपनी राय रखी. वहीं सभी निगम कर्मचारियों ने हड़ताल को जारी रखने का फैसला किया.

वीडियो रिपोर्ट

दिल्ली में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को बकाया वेतन मिलने के बाद सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल को समाप्त किया. बावजूद इसके अभी भी कई ऐसे निगमकर्मी हैं, जो हड़ताल पर हैं. इन्हीं तमाम विभागों में शामिल हैं शिक्षा विभाग और उद्यान विभाग. इसी को लेकर दिल्ली के सुल्तान पुरी में शिक्षा विभाग और उद्यान विभाग सहित अन्य कई विभागों ने एक मीटिंग का आयोजन कर आगे की रणनीति पर बातचीत की.

इस चर्चा में बड़ी संख्या में निगम कर्मचारी शामिल हुए और उन्होने अपनी बात रखी. इस दौरान अधिकतर कर्मचारियों ने हड़ताल को आगे भी जारी रखने पर अपनी सहमति दिखाई. इस दौरान सभी कर्मचारियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: DM-SDM ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों को भी किया जागरूक

कर्मचारियों ने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा निगमकर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. निगम कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हमें हमारा बकाया वेतन और एरियर नहीं मिल जाता, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.