ETV Bharat / city

शूरसेन पार्क तिरंगा मामला: पांच घंटे की मशक्कत के बाद आपसी सहमति से सुलझा

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 9:42 PM IST

स्थानीय लोगों ने बताया कि विधायक सोमनाथ भारती दोनों जगहों पर झंडा लगवाने पर सहमति जताई है. इसके बाद हमें कोई आपत्ति नहीं है. तिरंगा इस पार्क में दो जगह लगाया जाएगा.

शूरसेन पार्क तिरंगा मामला
शूरसेन पार्क तिरंगा मामला

नई दिल्ली: राजधानी के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के गौतम नगर इलाके में स्थित सुरसेनी पार्क में तिरंगा लगाने को लेकर आज एक बार फिर विवाद हुआ. स्थानीय लोगों ने विधायक सोमनाथ भारती के द्वारा लगवाए जा रहे तिरंगे को लेकर काफी देर तक माथापच्ची की. अंत में करीब चार से पांच घंटे की बातचीत के बाद हल निकला. स्थानीय लोगों ने दूसरी जगह तिरंगा लगाने को लेकर बात कही, जिसके बाद विधायक ने इसी पार्क में दूसरी जगह पर भी नारियल तोड़कर शिलान्यास की नींव रखी. विधायक ने कहा है कि इस पार्क में अगर पब्लिक चाहती है तो दो जगह तिरंगा हम लगाएंगे,

स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती ने हिंदू संगठन के लोगों पर यह आरोप लगाया था कि कुछ लोग पार्क में तिरंगा नहीं लगाने दे रहे हैं. उसके बाद मामले ने तूल पकड़ा फिर उसके बाद जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि विधायक जी भी जबरदस्ती इसी जगह पर झंडा लगाने को लेकर अड़ गए. विधायक का कहना है कि बीजेपी के लोग झंडे का विरोध कर रहे हैं और यहां पर आरएसएस की शाखा लगती है, लेकिन इस बात की वजह से ही यह लोग झंडा नहीं लगाने दे रहे हैं.

शूरसेन पार्क तिरंगा मामला

हालांकि, काफी माथापच्ची के बाद यह फैसला हुआ कि जो गड्ढा यहां पर खोदा गया है, वहां पर भी तिरंगा लगेगा और दूसरी तरफ जहां लोग चाह रहे हैं वहां पर भी तिरंगा विधायक के द्वारा लगवाए जाएगा. इसके साथ ही विधायक ने कहा है कि पूरे पार्क के सुंदरीकरण का जिम्मा भी उठाते हैं.

इसे भी पढ़ें: मालवीय नगर में विधायक सोमनाथ भारती ने निकाला विशाल जुलूस

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.