ETV Bharat / city

मालवीय नगर में विधायक सोमनाथ भारती ने निकाला विशाल जुलूस

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 5:13 PM IST

पंजाब में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली में जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पंजाब की जीत से इस बार एमसीडी में प्रचंड बहुमत पाने के लिए जोरो-शोर से प्रचार कर रहे हैं. आप कार्यकर्ताओं ने विशाल जुलूस निकाला और बाइक रैली निकाली.

mla-somnath-bharti-took-out-a-huge-procession-in-malviya-nagar
mla-somnath-bharti-took-out-a-huge-procession-in-malviya-nagar

नई दिल्ली : पंजाब में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली में जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पंजाब की जीत से इस बार एमसीडी में प्रचंड बहुमत पाने के लिए जोरो-शोर से प्रचार कर रहे हैं.

आप कार्यकर्ताओं ने विशाल जुलूस निकाला और बाइक रैली निकाली. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और कहा कि इस बार निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं.

मालवीय नगर में विधायक सोमनाथ भारती ने निकाला विशाल जुलूस
विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती हैं. ऐतिहासिक जीत हमें भगवान ने छप्पर फाड़ जीत दी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले निगम चुनाव में भी आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी. दिल्ली की जनता से अनुरोध करते हैं कि डबल इंजन की सरकार दिल्ली में भी बनाई जाए. यानी कि दिल्ली में तो सरकार हमारी है ही निगम में भी हमें एक बार मौका दें.
mla-somnath-bharti-took-out-a-huge-procession-in-malviya-nagar
मालवीय नगर में विधायक सोमनाथ भारती ने निकाला विशाल जुलूस

पिछले 15 सालों से लगातार भारतीय जनता पार्टी निगम में कब्जा कर बैठी है, लेकिन निगम में जिस तरीके से भ्रष्टाचार उजागर हो रहे हैं. इलाके में साफ-सफाई की सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पा रही हैं. अगर एक बार दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को नगर निगम की कमान सौंपी की तो दिल्ली की जनता के लिए विकास के दरवाजे खुल जाएंगे. जैसे हमारी पार्टी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया है, उसी तरह हम निगम में काम करेंगे.

mla-somnath-bharti-took-out-a-huge-procession-in-malviya-nagar
मालवीय नगर में विधायक सोमनाथ भारती ने निकाला विशाल जुलूस

ये भी पढ़ें: MCD चुनाव टालने पर भड़के केजरीवाल, केंद्र के सामने झुका चुनाव आयोग
दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के पुष्प विहार में स्थानीय आम आदमी पार्टी नेता निगम में टिकट की दावेदारी कर रहे अनिल कुमार गुप्ता ने एक विशाल जुलूस निकाला और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद और दिल्ली में एमसीडी बदलाव के नारे लगाए गए. आम आदमी पार्टी के नेता अनिल ने बताया कि पूरा देश जान चुका है. आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विकास के नेता और इस बार एमसीडी चुनाव में भी जनता बदलाव चाहती है. भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी में जितना भ्रष्टाचार किया है, उससे जनता काफी त्रस्त है. और इस बार दिल्ली की जनता निगम में भी बदलाव चाहती है.

mla-somnath-bharti-took-out-a-huge-procession-in-malviya-nagar
मालवीय नगर में विधायक सोमनाथ भारती ने निकाला विशाल जुलूस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.