ETV Bharat / city

मंगोलपुरी : ऑटो लिफ्टर गिरोह के 7 हिस्ट्रीशीटर सहित 8 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:04 AM IST

mangolpuri police arrested 7 history sheeter
ऑटो लिफ्टर गिरोह का खुलासा

राजधानी दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस ने ऑपरेशन ईगल के तहत एक ऑटो लिफ्टर गिरोह का खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस ने 7 हिस्ट्रीशीटर सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से पांच दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल और दो दर्जन मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में बाहरी जिला की मंगोलपुरी थाना पुलिस ने ऑपरेशन ईगल के तहत ऑटो लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. दिल्ली पुलिस ने इस गिरोह के 7 हिस्ट्रीशीटर सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 2 अमन विहार थाना के बीसी भी हैं.

पुलिस ने इनके कब्जे से 5 दर्जन से ज्यादा चोरी की मोटरसाइकिल और करीब 2 दर्जन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान अरशद , हरीश , सागर, सन्नी, सद्दाम, पप्पू, गौरव और साहिल के रूप में हुई है. सभी 8 आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. ये सभी आरोपी मोटरसाइकिल से राजधानी दिल्ली में चोरी और झपटमारी जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया करते थे.

ऑटो लिफ्टर गिरोह का खुलासा

ये भी पढ़ें : दिल्ली: पुलिस को चकमा देने लिए स्कूटी से करता था शराब तस्करी, लेकिन हुआ गिरफ्तार

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने बताया कि बीते जून माह में ऑपरेशन ईगल के तहत सुल्तान पुरी थाना पुलिस की टीम ने एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया था. इसके बाद मंगोलपुरी थाना पुलिस को विशेष रूप से इस काम पर लगाया गया. मंगोलपुरी थाना पुलिस ने अपने सभी इंटेलिजेंस और लोकल इनपुट खंगाले. इस बीच थाने में तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार को इस संबंध में एक सूचना मिली.

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मंगोलपुरी वाई ब्लॉक में अरशद और हरीश को एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर अन्य 6 लोगों को भी अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. सभी आरोपियों पर पहले से अलग-अलग थाने में कई मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : द्वारका में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, 2 साल के लिए था तड़ीपार

पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह के के अनुसार, अरशद गिरोह का सरगना है जो अन्य लोगों को गाड़ी किराए पर देकर शेयर के हिसाब से आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया करते थे. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कई मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. बहरहाल पुलिस ने सभी 8 लोगो को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ अलग-अलग मामलों में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated :Aug 17, 2021, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.