ETV Bharat / city

द्वारका में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, 2 साल के लिए था तड़ीपार

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:24 AM IST

बुधवार को द्वारका सेक्टर 23 थाना की पुलिस टीम ने कुख्यात तड़ीपार बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. यह बदमाश दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करेक्टर भी है. इसे दिसंबर 2020 में 2 साल के लिए तड़ीपार किया गया था.

dwarka police arrested notorious crook
कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस टीम ने लूट, धमकी देने, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के कई मामलों में शामिल कुख्यात बदमाश साहिल सहरावत को गिरफ्तार किया है. पिछले साल दिसम्बर महीने में साहिल सहरावत को 2 साल के लिए द्वारका जिले के एडिशनल डीसीपी ने तड़ीपार कर दिया था, लेकिन वह पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था. साहिल सहरावत को सेक्टर 23 थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है.

शातिर बदमाश साहिल सहरावत के बारे में SHO आर श्री निवासन की टीम को सूचना मिली थी कि वह अपने इलाके में रह रहा है. इसके बाद द्वारका सेक्टर 23 थाना के हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र और कांस्टेबल रामचंद्र की टीम ने इस तड़ीपार बदमाश को पकड़ा. पुलिस के अनुसार, यह दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करेक्टर भी है. इसे दिसंबर 2020 में 2 साल के लिए तड़ीपार किया गया था.

तड़ीपार कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि हाल ही में द्वारका स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने मंगलवार को काला जठेड़ी गैंग के फरार आरोपी करमबीर शौकीन को गिरफ्तार किया था. STF की टीम और काला जठेड़ी गैंग के बीच मुठभेड़ हुआ था. इस शूट आउट के बाद STF ने गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि बदमाश का दूसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया था.

ये भी पढ़ें : काला जठेड़ी गैंग के फरार बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली के 9 थानों में 21 मामले दर्ज

डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने मंगलवार शाम को इस मामले के बारे में बताया कि करमबीर के ऊपर पहले से दिल्ली के लगभग 9 थानों में 21 मामले दर्ज हैं. यह बाबा हरिदास नगर थाने का घोषित बेड करेक्टर भी है.

ये भी पढ़ें : काला जठेड़ी और सचिन भांजा गैंग के कुख्यात बदमाश को STF ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Aug 17, 2021, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.