ETV Bharat / city

मंगोलपुरी चाकूबाजी : नाबालिग समेत हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 6:06 PM IST

मंगोलपुरी इलाके में बीते दिनों मामूली बात पर हुई चाकूबाजी की वारदात में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा घायल है. इस मामल में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

mangolpuri-knife-police-arrested-three-accused-of-murder-including-minor
mangolpuri-knife-police-arrested-three-accused-of-murder-including-minor

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली पुलिस ने बीते दिनों मंगोलपुरी इलाके में मामूली बात को लेकर हुई हत्या मामले में एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 14 दिसंबर की रात राह चलते युवक का कंधा टकराने से आरोपियों ने UPSC की तैयारी कर रहे अमरदीप और सागर से जमकर मारपीट की थी. इसी दौरान एक युवक ने दोनों पर चाकू से कई वार किए. जिससे अमरदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि सागर का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को वारदात के अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि बाकी आरोपी फरार चल रहे थे.

बीते दिन मृतक के परिजनों ने थाने पर जाकर पुलिस को जल्द गिरफ्तारी न करने पर थाना घेरने का अल्टीमेटम दिया थाा. इस पर पुलिस ने तीन दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था. मंगलवार को पुलिस ने फरार आरोपियों मुकेश और रौनक को भी गिरफ्तार कर लिया. इस तरह हत्याकांड के तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. चाकूबाजी की यह वारदात 14 दिसंबर की रात को उस वक्त हुई, जब अमरदीप और सागर मंगोलपुरी के N ब्लॉक से गुजर रहे थे. उसी दौरान आरोपी मुकेश सामने से आ रहा था. अमरदीप का कंधा मुकेश से टकरा गया. इसी को लेकर इनके बीच कहासुनी हुई. अमरदीप शांत होकर वहां से चला गया, लेकिन घर के पास आकर मुकेश से फिर बहस हुई. बहस के दौरान ही मुकेश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अमरदीप और सागर पर चाकुओं से वार कर दिया. चाकू लगने से अमरदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सागर गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल सागर का इलाज जारी है.

मंगोलपुरी चाकूबाजी : नाबालिग समेत हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


इस वारदात को लेकर मृतक के परिजन पुलिस पर लगातार दबाव बना रहे थे. परिजनों ने थाने का घेराव करने का अल्टीमेटम भी दिया था. तमाम प्रेशर के बावजूद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी रही. आखिरकार इलाके के तमाम CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों के सुराग हाथ लगे. जिसके आधार पर पुलिस ने मंगोलपुरी में ही एक जगह छापा मारकर फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या की वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें : मंगोलपुरी में मामूली विवाद में चाकूबाजी, एक युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

एक नाबालिग समेत तीनों आरोपी मंगोलपुरी के ही रहने वाले हैं. मुकेश पेशे से ड्राइवर है, जबकि रौनक पोस्टर चिपकाने का काम करता है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.