ETV Bharat / city

दिल्ली में बिजली चोरी मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत का आयोजन

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 9:40 PM IST

राजधानी दिल्ली में बिजली चोरी (power theft cases in Delhi) मामलों के निपटारे के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से लोक अदालत (Lok Adalat in Delhi) का आयोजन किया जा रहा है. लोक अदालत में उपभोक्ताओं के साथ जज भी वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे और मामले की सुनवाई करेंगे. लोक अदालत सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी.

lok adalat in delhi
दिल्ली में लोक अदालत का आयोजन

नई दिल्ली : बिजली चोरी मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत (Lok Adalat in Delhi) का आयोजन किया जा रहा है. लोक अदालत 11 और 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इस लोक अदालत में बीआरपीएल और बीवाईपीएल उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं. बीआरपीएल उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन और बीवाईपीएल उपभोक्ताओं के लिए लोक अदालत हाइब्रिड मोड पर आयोजित की जाएगी.

दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (Delhi State Legal Services Authority) के सहयोग से लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. लोक अदालत में उपभोक्ताओं के साथ जज भी वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे और मामले की सुनवाई करेंगे. लोक अदालत सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी. इसमें बीएसईएस उपभोक्ताओं (BSES Consumers) व याचिकाकर्ताओं को एक अवसर मुहैया कराया जाएगा. ताकि बिजली चोरी से संबंधित व अन्य उनके मामलों का तत्काल निपटारा किया जा सके.

ये भी पढ़ें : Nursery Admissions : पड़ोस में है घर तो दाखिले के लिए मिलेंगे अधिक पॉइंट

दक्षिण व पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले बीआरपीएल उपभोक्ताओं (BRPL Consumers in Delhi) के लिए पूरी तरह से लोक अदालत ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. लोक अदालत के लिए उपभोक्ताओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. साथ ही अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता बीआरपीएल की हेल्पलाइन नंबर 19123 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं पूर्वी व मध्य दिल्ली में रहने वाले बीवाईपीएल उपभोक्ताओं के लिए हाइब्रिड माध्यम से लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा उपभोक्ता अधिक जानकारी के लिए बीवाईपीएल की हेल्पलाइन नंबर 19122 पर संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.