ETV Bharat / city

Odd-Even Formula : दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को एलजी ने ठुकराया, अब NDMC उपाध्यक्ष ने लिखा पत्र

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 9:10 PM IST

दिल्ली में कोरोना के मामले में स्थिरता आने का हवाला देकर दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल से मंजूरी के लिये जो तीन प्रस्ताव दिये थे उनमें से दो प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें ऑड-ईवन आधार पर बाजार खोलने पर लगी पाबंदी को हटाने और वीकेंड कर्फ्यू समाप्त करने का प्रस्ताव था. अब एनडीएमसी के उपाध्यक्ष ने मार्केट में ऑड-ईवन नीति की समीक्षा के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा है.

NDMC उपाध्यक्ष ने लिखा एलजी को पत्र
NDMC उपाध्यक्ष ने लिखा एलजी को पत्र

नई दिल्ली : एक तरफ दिल्ली सरकार ने कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन आधार पर खुलने वाले बाजारों को सामान्य पटरी पर लौटाने के लिए पहल करते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल को दिल्ली सरकार का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा है. वहीं दूसरी तरफ नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने भी इसी संबंध में एक प्रार्थना पत्र उपराज्यपाल के पास भेजा है. उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के भेजे तीन प्रस्तावों में से केवल एक प्रस्ताव की मंजूरी देकर दो अहम प्रस्तावों को नामंजूर कर दिया है.



उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस वार्ता कर दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होते देख अहम फैसला लेते हुए साप्ताहिक कर्फ्यू एवं ऑड-ईवन आधार पर खुलने वाले मार्केट को सामान्य रूटीन पर लाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में दिल्ली सरकार के इस फैसले को मंजूरी के लिए एलजी के पास भेजा गया है. गौरतलब यह है कि एलजी ने दिल्ली सरकार के भेजे गए तीन प्रस्ताव में से दो प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें ऑड-ईवन आधार पर बाजार खोलने पर लगी पाबंदी को हटाने एवं वीकेंड कर्फ्यू समाप्त करने का प्रस्ताव था.

NDMC उपाध्यक्ष ने लिखा एलजी को पत्र
NDMC उपाध्यक्ष ने लिखा एलजी को पत्र
ये भी पढ़ें- एलजी vs केजरीवाल : फिर मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को एलजी ने किया खारिज


NDMC उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दिल्ली और नई दिल्ली क्षेत्र के मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन (MTA) के अध्यक्षों और सचिवों द्वारा एक संक्षिप्त प्रतिनिधित्व देते हुए कहा कि इस पेंडमिक में हमें ऑड-ईवन फॉर्मूले के कारण राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है. महीने में केवल 8-10 कार्यदिवस होते हैं क्योंकि शनिवार, रविवार को कर्फ्यू होता है और बाजार में पहले से नियमानुसार एक साप्ताहिक अवकाश भी होता है.

ये भी पढ़ें- LG अनिल बैजल के नाम CAIT की चिट्ठी, दिल्ली में पाबंदियां हटाने की मांग


उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में हमारे लिए दुकान का किराया, श्रमिकों के वेतन और अन्य खर्चों का प्रबंधन करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने सभी सप्ताह दिनों में दुकानें खोलने की अनुमति देने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि समय शाम 8 बजे के बजाय शाम 6 बजे तक किया जा सकता है लेकिन दुकानें सभी दिनों में खुलनी अति आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि सम-विषम नियम की समीक्षा की जानी चाहिए या फिर इसे वापस लिया जाना चाहिए क्योंकि वे अभी भी कार्य करने और पिछले लॉकडाउन के नुकसान की वसूली करने में असमर्थ हैं.


उन्होंने अपने पत्र में आगे उल्लेख किया कि मेट्रो और बसें भी पूरी क्षमता से चल रही हैं और दिल्ली सरकार की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मामलों की संख्या भी दिन-ब-दिन कम हो रही है. मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशनों (एमटीए) की ओर से उपाध्याय ने सुनिश्चित करते हुए कहा कि मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.