ETV Bharat / city

Devshayani Ekadashi : जानें कब मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी, रुक जाएंगे सभी मांगलिक कार्य

author img

By

Published : Jun 28, 2021, 9:05 AM IST

know about devshayani ekadashi importance and significance
जानें कब मनाई जाएगी देवशयनी एकादाशी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं. इस दिन से भगवान विष्णु विश्राम करते हैं. इसके बाद भगवान विष्णु कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर जागते हैं

नई दिल्ली : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं. इस दिन से भगवान विष्णु विश्राम करते हैं. इसके बाद भगवान विष्णु कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर जागते हैं. बताया जाता है कि इस साल भगवान विष्णु 118 दिनों तक विश्राम करेंगे. भगवान विष्णु के विश्राम करने से सभी तरह के मांगलिक कार्य रुक जाते हैं. इस अवधि को चातुर्मास भी कहा जाता है.

अंग्रेजी कैलेण्डर के अनुसार, देवशयनी एकादशी का व्रत जून अथवा जुलाई के महीने में आता है. देवशयनी एकादशी को पद्मा एकादशी, आषाढ़ी एकादशी और हरिशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस साल देवशयनी एकादशी 20 जुलाई 2021 को पड़ेगी.-

  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु के विश्राम करने से सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं.
  • इस दौरान सभी तरह के धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं, बस विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्य नहीं होते हैं.इस दौरान भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करना चाहिए.
  • चातुर्मास में सबसे पहले सावन का महीना आता है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है.
  • इस माह में भगवान शिव की अराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

देवशयनी एकादशी

देवशयनी एकादशी व्रत: 20 जुलाई, 2021

एकादशी तिथि प्रारम्भ : जुलाई 19, 2021 को 09:59PM बजे

एकादशी तिथि समाप्त : जुलाई 20, 2021 को 07:17PM बजे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.