ETV Bharat / city

100 नई कलस्टर बसों को मंत्री कैलाश गहलोत ने दिखाई हरी झंडी

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:50 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 11:02 PM IST

Kailash Gehlot flags off 100 new cluster buses, tender of electric buses continues
100 नई बसों को हरी झंडी

दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 100 नई कलस्टर बसों को राजघाट डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आधुनिक सुविधा से लैस इन बसों को दिल्ली की यातायात सुविधा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है.

नई दिल्ली: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 100 नए क्लस्टर बसों को राजघाट डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये सभी बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. परिवहन मंत्री ने इन्हें दिल्ली की यातायात सुविधा में एक महत्वपूर्ण बढ़त बताया.

100 नई कलस्टर बसों का आगमन

कैलाश गहलोत ने किया बस का मुआयना

मंत्री कैलाश गहलोत ने रिबन काटा और इस बेड़े की पहली बस नारियल फोड़ते हुई सड़क पर उतर गई. मंत्री ने खुद बस के अंदर जाकर इस में दी जाने वाली आधुनिक सुविधाओं का मुआयना भी किया.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है ये नई बसें
इन बसों में हाइड्रोलिक लिफ्ट, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस समेत सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. ऑरेंज कलर की ये नई बसें 37 सीटों वाली हैं और इसका हाइड्रोलिक लिफ्ट दिव्यांग जनों के बस में सवार होने में सहायक साबित होगा. इन बसों में दोनों तरफ 7-7, यानि कुल 14 पैनिक बटन लगाए गए हैं साथ ही हर बस में 3 सीसीटीवी कैमरे भी हैं.

अगल-अलग रूटों पर चलेगी ये बसें
100 नई बसों में इतनी बसे और इतने रूट हैं शामिल-

  • उत्तम नगर से एयरपोर्ट टर्मिनल-2 के लिए 20
  • आईजीआई एयरपोर्ट से इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के लिए 20
  • तिलक नगर से दौराला बॉर्डर के लिए 16
  • लमपुरा बॉर्डर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए 19
  • नरेला टर्मिनल से दिल्ली सचिवालय के लिए 10
  • कला जेजे कॉलोनी से शिवाजी स्टेडियम के लिए 8
  • और केतवारा गांव से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए 7 बसें शामिल हैं.

4 महीने में 429 क्लस्टर बसें
इन बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया से बातचीत में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इन बसों का सड़कों पर उतरना दिल्ली की यातायात सुविधा को और मजबूत बनाएगा. उन्होंने बताया कि बीते 4 महीने में डीटीसी के बेड़े में 429 क्लस्टर बसें शामिल हो चुकी हैं. अगस्त में 25, सितंबर में 100, अक्टूबर में 104, नवंबर में 100 और आज 100 क्लस्टर बसें सड़क पर उतर रहीं हैं.

जल्द सड़कों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
यह पूछे जाने पर कि डीटीसी की बसें कब तक आएंगी परिवहन मंत्री ने कहा उसके लिए भी प्रक्रिया जारी है. गौरतलब है कि बीते 5 साल में डीटीसी की एक भी बस नहीं आई है, केवल क्लस्टर बसें ही आ रही हैं. इसके अलावा परिवहन मंत्री ने ये भी कहा कि 100 इलेक्ट्रिक बसों के टेंडर को लेकर भी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

Intro:परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 100 नए क्लस्टर बसों को राजघाट डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये सभी बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. परिवहन मंत्री ने इन्हें दिल्ली की यातायात सुविधा में एक महत्वपूर्ण बढ़त बताया.


Body:नई दिल्ली: राजघाट क्लस्टर बस डिपो से परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कैलाश गहलोत ने रिबन काटा और इस बेड़े की पहली बस नारियल फोड़ते हुई सड़क पर उतर गई. मंत्री ने खुद बस के अंदर जाकर इस में दी जाने वाली आधुनिक सुविधाओं का मुआयना भी किया.

आधुनिक सुविधाओं से लैस

इन बसों में हाइड्रोलिक लिफ्ट, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस समेत सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. ऑरेंज कलर की ये नई बसें 37 सीटों वाली हैं और इसका हाइड्रोलिक लिफ्ट दिव्यांग जनों के बस में सवार होने में सहायक साबित होगा. इन बसों में दोनों तरफ 7-7, यानि कुल 14 पैनिक बटन लगाए गए हैं, साथ ही हर बस में 3 सीसीटीवी कैमरे भी हैं.

अगल अलग रूट के लिए बस

इन 100 नई बसों में उत्तम नगर से एयरपोर्ट टर्मिनल-2 के लिए 20, आईजीआई एयरपोर्ट से इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के लिए 20, तिलक नगर से दौराला बॉर्डर के लिए 16, लमपुरा बॉर्डर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए 19, नरेला टर्मिनल से दिल्ली सचिवालय के लिए 10, हालांकि कला जेजे कॉलोनी से शिवाजी स्टेडियम के लिए 8 और केतवारा गांव से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए 7 बसें शामिल हैं.

4 महीने में 429 बस

इन बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया से बातचीत में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इन बसों का सड़कों पर उतरना दिल्ली की यातायात सुविधा को और मजबूत बनाएगा. उन्होंने बताया कि बीते 4 महीने में डीटीसी के बेड़े में 429 क्लस्टर बसें शामिल हो चुकी हैं. अगस्त में 25, सितंबर में 100, अक्टूबर में 104, नवंबर में 100 और आज 100 क्लस्टर बसें सड़क पर उतर रहीं हैं.



Conclusion:जल्द आएंगीं इलेक्ट्रिक बसें

यह पूछे जाने पर कि डीटीसी की बसें कब तक आएंगी, परिवहन मंत्री ने कहा उसके लिए भी प्रक्रिया जारी है. गौरतलब है कि बीते 5 साल में डीटीसी की एक भी बस नहीं आई है, केवल क्लस्टर बसें ही आ रही हैं. इसके अलावा परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि 100 इलेक्ट्रिक बसों के टेंडर को लेकर भी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.
Last Updated :Dec 10, 2019, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.