ETV Bharat / city

जेएनयू में एडमिशन के लिए आज आखिरी तारीख, एक बार बढ़ चुकी है तारीख

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 12:56 PM IST

Today is the last date for admission in JNU
Today is the last date for admission in JNU

बता दें कि जेएनयू में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू हुई थी. निर्धारित की गई तारीख के मुताबिक 27 अगस्त शाम 5:00 बजे तक आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख थी.

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में दाखिले के लिए आज शाम आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. इच्छुक छात्र शाम 5 बजे तक जेएनयू में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जेएनयू में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले आवेदन के लिए आखिरी तारीख 27 अगस्त निर्धारित की गई थी.

बता दें कि जेएनयू में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू हुई थी. निर्धारित की गई तारीख के मुताबिक 27 अगस्त शाम 5:00 बजे तक आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख थी. वहीं एनटीए ने छात्रों की मांग पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त शाम 5 बजे कर दी है. आवेदनकर्ता छात्र आवेदन शुल्क रात 11:50 तक जमा कर सकते हैं. इसके अलावा फॉर्म में किसी भी प्रकार का सुधार 1 सितंबर से 3 सितंबर तक कर सकेंगे.

बता दें कि जेएनयू में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है. यह प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जाती है. प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है. इसमें बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं. आवेदनकर्ता छात्र दाखिले से जुड़ी किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( www.nta.ac.in) की आधिकारिक वेबसाइट या जेएनयू ( www.jnu.ac.in ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

वहीं प्रवेश परीक्षा को लेकर एनटीए के द्वारा समय सारणी जारी कर दिया गया है. जारी किए गए समय सारणी के मुताबिक परीक्षा 20, 21, 22 और 23 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह प्रवेश परीक्षा दिल्ली, जम्मू, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, ओडीशा, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर और उत्तर प्रदेश सहित देश के 130 शहरों में आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आवेदनकर्ता छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की अधिकारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.