ETV Bharat / city

दिल्ली की 70 विधानसभाओं में जन जागरण-पोल खोल यात्रा, केजरीवाल पर बरसी कांग्रेस

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 9:22 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली की 70 विधानसभाओं में करीब 700 किलोमीटर की जन जागरण-पोल खोल यात्रा शुरू की है. इस यात्रा के तहत शनिवार को काफिला ओखला इलाके में पहुंचा. जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बीजेपी और केजरीवाल सरकार पर हमला बोला.

Jan Jagran-Pol Khol Yatra in seventy Assemblies of Delhi Congress rained down on Kejriwal
दिल्ली की 70 विधानसभाओं में जन जागरण-पोल खोल यात्रा, केजरीवाल पर बरसी कांग्रेस

नई दिल्ली : एमसीडी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस दिल्ली की 70 विधानसभाओं के 272 वार्डो में 700 किलोमीटर की जन जागरण अभियान के तहत पैदल यात्रा निकाल रही है. ओखला विधानसभा के शाहीन बाग में प्रदेश कांग्रेस की जन जागरण-पोल खोल यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकारों ने राजधानी को बदहाली में नम्बर वन बना दिया है.




जन जागरण अभियान के तहत पैदल यात्रा के दौरान कांग्रेस अपनी विचारधारा और नीतियों का प्रचार-प्रसार कर रही है. शनिवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में ओखला विधानसभा में अल-हबीब मस्जिद, 40 फुटा रोड, शाहीन बाग और अन्य इलाकों में जन जागरण यात्रा निकाली गई. इस अभियान में आम आदमी पार्टी और भाजपा की सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस दौरान कांग्रेस ने देश में महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया.

Jan Jagran-Pol Khol Yatra in seventy Assemblies of Delhi Congress rained down on Kejriwal
दिल्ली की 70 विधानसभाओं में जन जागरण-पोल खोल यात्रा, केजरीवाल पर बरसी कांग्रेस

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि अल्पसंख्यक बाहुल्य ओखला विधानसभा के भावुक लोगों ने आम आदमी पार्टी की झोली में निगम सहित विधानसभा की सीटें भी डाल दीं, लेकिन आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल की अवसरवादी सोच के कारण उनके निर्वाचित प्रतिनिधियों ने ओखला के लोगों को धोखा दिया है. ओखला की संकीर्ण गलियों में हर जगह गंदगी के ढेर लगे हैं. भरी हुई नालियां, सीवर उबल रहे हैं. और सड़कें टूटी पड़ी हैं, जिसके लिए भाजपा शासित निगम और केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है.

Jan Jagran-Pol Khol Yatra in seventy Assemblies of Delhi Congress rained down on Kejriwal
कांग्रेस ने दिल्ली की 70 विधानसभाओं में करीब 700 किलोमीटर की जन जागरण-पोल खोल यात्रा शुरू की

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 7 साल में दिल्ली की केजरीवाल सरकार और 15 साल में निगम में शासित भाजपा ने दिल्ली के गरीब, मजदूरों, निम्न वर्ग के लोगों को गुमराह करने के सिवाय कुछ नहीं किया. अब केजरीवाल दिल्ली छोड़ चुनावी उदेश्यों की पूर्ति के लिए पंजाब, उत्तराखंड, गोवा व उत्तर प्रदेश में लोगों को गुमराह करने के लिए अनाप-शनाप घोषणाएं कर रहे हैं. योजनाओं की वास्तविकताओं और उन्हें लागू करने से केजरीवाल को कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपना धर्म और कर्म बदल लिया है.

Jan Jagran-Pol Khol Yatra in seventy Assemblies of Delhi Congress rained down on Kejriwal
जन जागरण-पोल खोल यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बीजेपी और केजरीवाल सरकार पर हमला बोला

इसे भी पढ़ें : दिल्ली सरकार पर जमकर बरसे मेयर जयप्रकाश, कहा- भ्रमित करना बंद करें केजरीवाल

अनिल कुमार ने कहा कि साल 2013 के बाद सत्ता में आने वाले अरविन्द केजरीवाल सर्व धर्म, जन लोकपाल, रोजगार, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और विकास की बात करते थे. लेकिन राजधानी में पिछले 7 वर्षों में कुछ नहीं बदला है. अगर बदला तो केजरीवाल की सोच बदली, चरित्र बदला, व्यवहार बदला, काम बदला और उनकी कार्यशैली बदली है.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल की कार्यशैली के कारण ही राजधानी महंगाई, प्रदूषण, गंदगी, झूठे प्रचार, महिला उत्पीड़न, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, नशे की राजधानी, कोविड संक्रमण व कोविड-19 से मौतों के मामले में नम्बर वन गई. दिल्ली वालों को सुहाने सपने दिखाने के बाद केजरीवाल ने उन्हें धोखा दिया. और अब उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ भी वही खेल खेल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.