ETV Bharat / city

सागर धनखड़ हत्या मामला : आरोप तय करने के मामले पर सुनवाई टली

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 9:51 PM IST

wrestler sagar dhankar murder case
wrestler sagar dhankar murder case

आठ फरवरी को कोर्ट ने जांच अधिकारी को इस मामले में दायर पूरक चार्जशीट पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था. सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से पेश वकीलों प्रदीप राणा और सुमित शौकीन ने कहा कि जो चार्जशीट दाखिल की गई है वो 17 आरोपियों से संबंधित है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक और सह-आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन उसके बारे में कोई पूरक चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है.

नई दिल्ली : दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने रेसलर सागर धनखड़ की हत्या मामले में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर सुनवाई टाल दी है. एडिशनल सेशंस जज शिवाजी आनंद ने मामले की अगली सुनवाई 10 जून को करने का आदेश दिया.


आठ फरवरी को कोर्ट ने जांच अधिकारी को इस मामले में दायर पूरक चार्जशीट पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था. सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से पेश वकीलों प्रदीप राणा और सुमित शौकीन ने कहा कि जो चार्जशीट दाखिल की गई है वो 17 आरोपियों से संबंधित है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक और सह-आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन उसके बारे में कोई पूरक चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है. उसके बाद कोर्ट ने जांच अधिकारी को चार्जशीट का स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था. सुनवाई के दौरान आरोपियों के वकीलों ने कहा था कि अभी तक उन्हें फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं मिली है. तब कोर्ट ने जांच अधिकारी को फॉरेंसिक रिपोर्ट जल्द हासिल करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया. कोर्ट ने जांच अधिकारी को निर्देश दिया था कि वे फॉरेंसिक लैब को दो हफ्ते में रिपोर्ट देने के लिए पत्र लिखें.


6 अगस्त 2021 को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से दाखिल पहली चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. दो अगस्त 2021 को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की थी. क्राइम ब्रांच ने 170 पन्नों की चार्जशीट दाखिल किया है. 23 मई 2021 को सुबह दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार को मुंडका से गिरफ्तार किया था. रोहिणी कोर्ट ने 15 मई 2021 को सुशील पहलवान समेत नौ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने सुशील पहलवान पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. आरोप है कि सुशील कुमार और दहिया ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर संपत्ति विवाद में 4 और 5 मई 2021 की दरम्यानी रात को सागर धनखड़ और उसके दोस्तों की कथित तौर पर पिटाई की थी. चार्जशीट में कहा गया है कि अनिरुद्ध दहिया एक अंतरराष्ट्रीय पहलवान है और उसके पिता भी पहलवान थे. दहिया को 10 जून 2021 को गिरफ्तार किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.