ETV Bharat / city

हज में किसी भी परेशानी से बचने लिए लगाएं कोविड वैक्सीन की दो डोज : हज कमेटी

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:35 PM IST

Dr Maqsood Ahmad
डॉ मकसूद अहमद

केंद्र सरकार की तरफ से हज के लिए अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है, लेकिन सेंट्रल हज कमेटी ने एक सर्कुलर जारी कर, आवेदकों से कोविड-19 वैक्सीनेशन की दो डोज लगाकर अलर्ट रहने को कहा है, ताकि हज के सफर के लिए कोई रुकावट सामने न आ सके.

नई दिल्ली: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर जारी करके हज 2021 के लिए आवेदन करने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह कोविड-19 महामारी से बचाव के भारत सरकार की तरफ से उपलब्ध कराये गए टीके की पहली डोज लगवा लें. एक महीने बाद दूसरी डोज भी लगवा लें. हज कमेटी ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मकसूद अहमद ने बताया है कि सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक पत्र कांसलर जनरल जद्दा को भेजा गया है. इसमें बताया गया है कि उमरा और हज पर आने के इच्छुक लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनाई गई वैक्सीन की दो डोज लेने पर ही सऊदी अरब में प्रवेश की इजाजत दी जाएगी.

टीकाकरण के लिए हज कमेटी ने की अपील

डॉ. मकसूद का कहना है कि हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर सऊदी अरब सरकार के जरिए हज यात्रा 2021 का ऐलान नहीं किया गया है. यह तय माना जा रहा है कि हज के लिए आने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस वैक्सीन दो डोज लगाकर ही सऊदी अरब आने की इजाजत मिलेगी. अहमद ने बताया है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी एडवाइजरी में सभी भारतीय हज यात्रियों को कहा गया है कि वह समय रहते कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज लगवा लें. हालांकि, अभी तक हज मंत्रालय, सऊदी अरब की तरफ से कोई गाइडलाइन और दिशा-निर्देश हज यात्रा को लेकर जारी नहीं किया गया है. उमरा के लिए, जो गाइडलाइन आई है, उसको देखते हुए सऊदी अरब आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना वायरस वैक्सीन की दो डोज लेना जरूरी बताया गया है. सऊदी अरब प्रशासन का कहना है कि उमरा के लिए आने वाले सभी यात्रियों को वैक्सीन की दो डोज लगाने पर ही सऊदी अरब में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. उनका कहना है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया अपने स्तर पर हज यात्रा की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली में ऑक्सीजन की कमी, आस-पास के राज्यों से भी आ रहे मरीज: सिसोदिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.