ETV Bharat / city

गुंजन फाउंडेशन ने DSGMC को अनुदान दिए मास्क, जरूरतमंदों तक पहुंच रही मदद

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 9:44 AM IST

कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए गुंजन फाउंडेशन आगे आया है. गुंजन फाउंडेशन ने DSGMC को मास्क और 21 हजार रुपये की राशि अनुदान में दी है.

Gunjan Foundation
गुंजन फाउंडेशन

नई दिल्ली: कोरोना की स्थिति कमजोर पड़ती नजर आ रही है, लेकिन कोरोना योद्धा अभी भी अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं. इसी कड़ी में गुंजन फाउंडेशन ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका को 350, N-95 मास्क और 21 हज़ार रुपये का अनुदान दिया.

गुंजन फाउंडेशन की संस्थापक सुषमा सिंघवी ने बताया कि वो और उनकी टीम कोरोना काल में लगातार जरूरतमंद लोगों तक हर सम्भव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं, हमारे स्कूल के बच्चों और उनके माता पिता के लिए 14 जून से फ्री डेंटल वर्कशॉप की भी शुरुआत की जा रही है. डॉ. शिल्पी गोयल इस वर्कशॉप का नेतृत्व करेंगी. डॉ. शिल्पी फोर्टिस अस्पताल में भी अपनी सेवा दे चुकी हैं. ये वर्कशॉप ऑनलाइन होगी, जिससे बच्चे और उनके माता-पिता अपने घर से ही इस वर्कशॉप को अटेंड कर सकेंगे.

गुंजन फाउंडेशन की टीम ने पिछले दिनों सफदरजंग अस्पताल और कुमार विश्वास के टीम के साथ मिलकर भी दिल्ली के कई इलाकों में मास्क, हैंड सेनिटाइजर और राशन किट का वितरण करवाया था, जिसके बाद अब दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी को मास्क और 21 हज़ार रुपये का अनुदान दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.