ETV Bharat / city

दिल्ली: सीवर में फंसने से चार की मौत, घंटों की मशक्कत के बाद शव बरामद

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 9:45 AM IST

दिल्ली के बादली इलाके में सीवर में फंसने से चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन MTNL के मजदूर और एक ई-रिक्शा चालक शामिल था. पुलिस ने चारों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टन के लिए भेज दिया है. आगे की जांच जारी है.

सीवर में फंसने से चार की मौत
सीवर में फंसने से चार की मौत

नई दिल्ली: बादली इलाके में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. जहां चार लोगों के सीवर लाइन में फंसने से मौत हो गई है. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को सीवर से बाहर निकाल लिया गया है. बता दें कि मरने वालों में MTNL की ठेकेदारी पर काम करने वाले तीन मजदूर और एक ई-रिक्शा चालक शामिल था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.

दरअसल दिल्ली के बादली थाने के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीवर में काम कर रहे तीन मजदूर अंदर ही फंस गए और बाहर नहीं आ सके. बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे यह मजदूर MTNL की तार में कुछ खराबी के चलते सीवर में उतरे थे. वे इस बात से अंजान थे कि सीवर के अंदर जहरीली गैस है, ऐसे में सीवर के अंदर भयंकर बदबू के बीच तीनों मजदूर जोर-जोर से चिल्लाने लगे और बाहर निकलने का प्रयास करने लगे. तभी वहां से गुजर रहे एक ई-रिक्शा चालक ने उनकी आवज सुनी और उन्हें बचाने के लिए सीवर में उतर गया, लेकिन वह खुद भी सीवर के अंदर ही फंस गया.

घटना के करीब तीन घंटे बाद शाम करीब छह बजे दमकल की टीम को मामले की सूचना दी, जिसके बाद चारों की तलाश शुरू की गई, बावजूद इसके कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इसके बाद रात करीब आठ बजे NDRF की टीम ने मौके पर पहुंच पांच घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया और चारों के शवों को बरामद किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, साथ ही सभी बरामद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भिजवा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.