ETV Bharat / city

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज, पूर्व पार्षद और क्षेत्रीय नेता हुए एक्टिव

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 10:06 PM IST

इस साल दिसंबर में दिल्ली में दिल्ली नगर निगम के संभावित चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों के पूर्व पार्षद और क्षेत्रीय नेता एक्टिव होने लगे हैं. ये न सिर्फ जनता के बीच जनसभाएं कर रहे हैं बल्कि इन्होंने पार्टी दफ्तरों के चक्कर लगाना भी शुरू कर दिया है.

एमसीडी चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज
एमसीडी चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार की तरफ से गठित आयोग द्वारा परिसीमन का ड्राफ्ट सार्वजनिक करने के बाद दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राजधानी दिल्ली के सियासी गलियारों में सुगबुगाहट फिर तेज हो गई है. अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसी साल दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं. इस बीच दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों के पूर्व पार्षद और क्षेत्रीय नेता एक्टिव होने लगे हैं. ये न सिर्फ जनता के बीच जनसभाएं कर रहे हैं बल्कि इन्होंने पार्टी दफ्तरों के चक्कर लगाना भी शुरू कर दिया है.

उम्मीद की जा रही है कि नवंबर अंत तक उपराज्यपाल द्वारा एमसीडी के चुनाव को लेकर वार्डों के परिसीमन के नोटिफिकेशन को अनुसूचित किया जा सकता है. इसके बाद अगले 30 दिन के भीतर ही दिल्ली में निगम चुनाव कराए जाएंगे, यानी इसी साल दिसंबर में एमसीडी चुनाव होने की पूरी संभावना है.

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा परिसीमन के मद्देनजर जो कमिटी बनाई गई थी, उसने अपना काम लगभग पूरा करने साथ परिसीमन के ड्राफ्ट तैयार कर सार्वजनिक भी कर दिया है. जिसके बाद दिल्ली के नागरिकों, नेताओं और राजनीतिक दलों से परिसीमन के मद्देनजर के ड्राफ्ट जारी किया गया है. इसको लेकर सुझाव और आपत्तियां मांगी है जो ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीके से दी जा सकती है. जिसके बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी.

ये भी देखें :Ghazipur Waste to Energy Plant: बिना कारण के 6 माह प्लांट बंद किया, कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा


एमसीडी चुनावों की सुगबुगाहट के जोर पकड़ने के साथ ही आप, बीजेपी और कांग्रेस के पूर्व पार्षदों के साथ क्षेत्रीय नेता एक बार फिर अपने-अपने स्थानीय इलाकों में दोबारा एक्टिव होते नजर आ रहे हैं. बीजेपी और आप नेताओं के द्वारा जहां अभी से ही दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर जनसभाओं की शुरुआत कर दी गई है, वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा जनसभा करके लोगों तक प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई योजनाओं के फायदे के बारे में बताया जा रहा है. सदर बाजार से पूर्व पार्षद जयप्रकाश ने उज्वला योजना के तहत बीते दिन यहां लोगों के बीच में गैस चूल्हे भी बांटे थे.

बीजेपी के पार्षद अवतार सिंह, जोगीराम जैन, योगेश वर्मा, नरेंद्र चावला के साथ ही आप के पूर्व पार्षद विकास गोयल, अजय शर्मा, प्रेम चौहान, अनिल लाकड़ा, प्रवीण कुमार, आले इक़बाल व मुकेश गोयल जैसे अनेक नेता अपने-अपने इलाकों में लोगों के बीच जाकर जनसभाएं कर रहे हैं. कांग्रेस की पार्षद प्रेरणा सिंह ने भी अपने क्षेत्र में जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया है.

परिसीमन का ड्राफ्ट सामने आने के बाद इसमें कई सारी विसंगतियां बताते हुए राजनीतिक दलों की तरफ से विरोध दर्ज कराया जा रहा है. कई पूर्व पार्षदों और नेताओं ने दिल्ली में वार्ड के बंटवारे को लेकर सवाल उठाए हैं. दूसरी तरफ परिसीमन के ड्राफ्ट को लेकर अब बड़ी संख्या में आपत्तियां भी आनी शुरू हो गई हैं. पूर्वी दिल्ली के नागरिक और आरडब्ल्यूए के मेंबर वीएस वोहरा ने परिसीमन ड्राफ्ट को लेकर बड़ी संख्या में आपत्तियां जताने के साथ ही दिल्ली राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कई सुझाव भी दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.