ETV Bharat / city

द्वारका में हेरोइन के साथ महिला ड्रग पेडलर गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 10:01 PM IST

द्वारका जिले की सेल अगेंस्ट इल्लीगल फॉरेनर्स एंड नारकोटिक्स (CAIFAN) की टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त एक महिला ड्रग पेडलर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. यह बिंदापुर की रहने वाली है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

नई दिल्लीः द्वारका जिले की सेल अगेंस्ट इल्लीगल फॉरेनर्स एंड नारकोटिक्स (CAIFAN) की टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त एक महिला ड्रग पेडलर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. यह बिंदापुर की रहने वाली है. डीसीपी शंकर चौधरी ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया, कि जिले में ड्रग्स सिंडिकेट और इसकी सप्लायरों की पकड़ के लिए CAIFAN की टीम लगातार संदिग्धों पर नजर बनाए है.

इसी क्रम में 17 मार्च को कैफन की टीम को एक ड्रग पेडलर द्वारा बिंदापुर इलाके में नारकोटिक्स पदार्थ की सप्लाई किये जाने के बारे में जानकारी मिली. सूचना के आधार पर एसीपी आपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में एसआई सुभाष चंद के नेतृत्व में एएसआई विनोद कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद सिंह, कॉन्स्टेबल कुलदीप, प्रमोद, प्रवीण और महिला कॉन्स्टेबल सोनू की टीम का गठन कर छापेमारी के लिए लगाया गया.

द्वारका में हेरोइन के साथ महिला ड्रग पेडलर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः वेस्ट दिल्ली में हाेली के रंग में भंग डालने की काेशिश करने वालाें पर चले कानून के डंडे

पुलिस ने मटियाला, सहयोग विहार के पास ट्रैप लगाया. एक घंटे के इंतजार के बाद वहां पहुंची महिला ड्रग पेडलर को पुलिस टीम ने दबोच लिया. उसके पास से मिले पर्स में छुपा कर पॉलिथीन में रखे गए दाे पैकेट बरामद हुए. इसमें 58 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हेरोइन को जब्त कर महिला को हिरासत में ले लिया. इंटरनेशनल मार्केट में जब्त हेरोइन की कीमत 58 लाख रुपये बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः होली पर बेचने वाले थे अवैध शराब, गिरफ्तार

पूछताछ में महिला ने बताया कि विक्की नाम के शख्स से हेरोइन की खेप लेती थी, और आगे अपने ग्राहकों को बेचती थी. इस मामले में बिंदापुर थाना में महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया. उससे पूछताछ कर उसके साथी और सोर्स की जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.