ETV Bharat / city

गोविंदपुरी में शराब के ठेके के विरोध में अनशन

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 10:13 AM IST

fast-in-protest-against-liquor-contract-in-govindpuri
fast-in-protest-against-liquor-contract-in-govindpuri

दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी में स्थित आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज के पास खुल रहे शराब के ठेके का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर बुधवार को स्थानीय पूर्व निगम पार्षद खविंद्र सिंह कैप्टन ने अनशन शुरू कर दिया.

नई दिल्ली : दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी में स्थित आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज के पास खुल रहे शराब के ठेके का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर बुधवार को स्थानीय पूर्व निगम पार्षद खविंद्र सिंह कैप्टन ने अनशन शुरू कर दिया.


गोविंदपुरी इलाके के गली नंबर 1 के पास ठेका खुल रहा है. जिसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं. स्थानीय निवासी राजेश गणेश पार्थसारथी ने बताया कि यह ठेका अचार नरेंद्र देव कॉलेज मंदिर और गुरुद्वारा के पास खुल रहा है. जिसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं. जब तक इस ठेके को खोलने के आदेश को वापस नहीं लिया जाएगा. तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.

गोविंदपुरी में शराब के ठेके के विरोध में अनशन

इस मुद्दे को लेकर पूर्व विधायक अवतार सिंह कालका ने बताया कि अरविंद केजरीवाल स्वराज किताब लिखे थे. जिनमें उन्होंने कहा था कि कोई भी काम हम जनता से पूछकर करेंगे, लेकिन वह दिल्ली में नशा फैला रहे हैं. जगह-जगह शराब के ठेके खोले जा रहे हैं. पूर्व निगम पार्षद खविंद्र सिंह कैप्टन ने बताया कि वह इस ठेके के विरोध में अनशन पर बैठे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि कालकाजी क्षेत्र में लगातार कई ठेके खोले जा रहे हैं. जिसका हम लगातार विरोध कर रहे हैं.

fast in protest against liquor contract in govindpuri
गोविंदपुरी में शराब के ठेके के विरोध में अनशन

इसे भी पढ़ें : देवली में कोर्ट के आदेश के वाबजूद महिलाएं शराब की दुकान के बाहर से हटने को तैयार नहीं

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार नई आबकारी नीति लाई है. जिसके तहत दिल्ली में नए शराब के ठेके खोले जा रहे हैं. जिसका विरोध दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में देखा जा रहा है. वहीं नगर निगम चुनाव के मद्देनजर इस मुद्दे को विपक्षी पार्टियों के द्वारा स्थानीय तौर पर बनाया जा रहा है और यह बड़ा मुद्दा बनता हुआ नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.