ETV Bharat / city

देवली में कोर्ट के आदेश के वाबजूद महिलाएं शराब की दुकान के बाहर से हटने को तैयार नहीं

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 8:14 PM IST

despite-the-order-of-court-in-deoli-women-are-not-ready-to-move-out-of-liquor-shop
despite-the-order-of-court-in-deoli-women-are-not-ready-to-move-out-of-liquor-shop

आबकारी नीति के खिलाफ ठेके के बाहर स्थानीय महिलाएं भजन-कीर्तन गाकर शराब की दुकान का विरोध कर रही हैं. दिल्ली के देवली गांव में पिछले 1 महीने से स्थानीय महिलाएं शराब की दुकान के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली में नई आबकारी नीति के खिलाफ प्रदर्शन अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है. आबकारी नीति के खिलाफ ठेके के बाहर स्थानीय महिलाएं भजन-कीर्तन गाकर शराब की दुकान का विरोध कर रही हैं. दिल्ली के देवली गांव में पिछले 1 महीने से स्थानीय महिलाएं शराब की दुकान के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं.


कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने महिलाओं को हटाने की कोशिश की थी. जिसके बाद यहां पर बवाल हुआ था, लेकिन कोर्ट के आदेश होने के बावजूद भी महिलाएं यहां से हट नहीं रही हैं. पुलिस बेबस नजर आ रही है. यहां पुलिस ने दुकान पर कोर्ट का ऑर्डर चस्पा किया है. कोर्ट से यह कहा गया है कि दुकान की सुरक्षा को देखते हुए यहां से प्रदर्शनकारी महिलाओं को दुकान के सामने से हटाया जाए, लेकिन कुछ घंटे की मोहलत देने के बाद अभी तक यहां से महिलाएं हटी नहीं हैं. शाम को स्थानीय महिलाएं घर चली गईं. फिर उसके बाद सुबह महिलाएं दोबारा अनशन पर बैठ गई हैं.

देवली में कोर्ट के आदेश के वाबजूद महिलाएं शराब की दुकान के बाहर से हटने को तैयार नहीं

ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय महिलाओं ने बताया कि हम किसी सरकार का विरोध नहीं कर रहे हैं. हम इस शराब की दुकान का विरोध कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि इस शराब की दुकान को यहां से हटाकर कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए. ताकि हमारे बच्चों का भविष्य खराब ना हो. यहां पर महिलाएं काफी ज्यादा तादाद में खरीददारी करने के लिए आती हैं.

Despite the order of court in Deoli women are not ready to move out of liquor shop
देवली में कोर्ट के आदेश के वाबजूद महिलाएं शराब की दुकान के बाहर से हटने को तैयार नहीं

इसे भी पढ़ें : देवली में शराब ठेके का विरोध कर रही महिलाओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जब शराब की दुकान पर नशे में धुत लोग घूमेंगे तो महिलाओं के साथ भी बदतमीजी हो सकती है. इतना ही नहीं सामने ही कोचिंग सेंटर है. बग़ल में ही बाल्मीकि मंदिर है, जहां दर्शन करने के लिए भक्त आते हैं. लेकिन नियमों को ताक पर रखकर यहां पर शराब की दुकान खोली गई है. हम इसका पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं. अगर कोर्ट का ऑर्डर उनके पक्ष में आया है तो हम उससे भी यही गुहार लगा रहे हैं कि कोर्ट आखिर ऐसा कैसे कर सकती है. हमारे साथ खिलवाड़ ऐसा क्यों हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.