ETV Bharat / city

MCD के कार्यकाल के आखिरी दिन महावीर नगर में लगी फैंसी लाइट, बीजेपी नेताओं ने गिनाई उपलब्धियां

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 10:21 AM IST

Fancy lights installed in Mahavir Nagar on last day of MCD tenure BJP leaders counted achievements
Fancy lights installed in Mahavir Nagar on last day of MCD tenure BJP leaders counted achievements

19 अप्रैल को एमसीडी का कार्यकाल खत्म हो गया. अब तीनों निगमों के एकीकरण के बाद दोबारा चुनाव होंगे. जिसको लेकर अभी लंबा इंतज़ार बाकी है. ऐसे में कार्यकाल के आखिरी दिन महावीर नगर इलाके में फैंसी लाइट लगाई गई. इस कार्यक्रम में इलाके के तमाम लोग जमा हुए.

नई दिल्ली : 19 अप्रैल को एमसीडी का कार्यकाल खत्म हो गया. अब तीनों निगमों के एकीकरण के बाद दोबारा चुनाव होंगे. जिसको लेकर अभी लंबा इंतज़ार बाकी है. ऐसे में कार्यकाल के आखिरी दिन महावीर नगर में फैंसी लाइट लगाई गई. इस कार्यक्रम में इलाके के तमाम लोग जमा हुए. बीजेपी की पूर्व पार्षद रीटा ओबरॉय भी इसमें मौजूद रहीं. इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने रीटा को पार्षद चुनने के लिए इलाके की जनता को धन्यवाद दिया.

बीजेपी नेता ने इस दौरान तरह-तरह से अपनी उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में बीजेपी के लोगों ने जनता की खुलकर मदद की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही है जो ईमानदारी से और बिना वोटों का लालच किए लोगों की मदद करती रही है और आगे भी करती रहेगी.

MCD के कार्यकाल के आखिरी दिन महावीर नगर में लगी फैंसी लाइट, बीजेपी नेताओं ने गिनाई उपलब्धियां

उन्होंने लोगों से यह अपील की कि आने वाले समय में जब भी एमसीडी के चुनाव हों तो वह बीजेपी नेताओं के कामों को जेहन में हमेशा रखें. मौका मिलने पर दोबारा बीजेपी नेता लोगों की हर संभव मदद करेंगे.

Fancy lights installed in Mahavir Nagar on last day of MCD tenure BJP leaders counted achievements
MCD के कार्यकाल के आखिरी दिन महावीर नगर में लगी फैंसी लाइट, बीजेपी नेताओं ने गिनाई उपलब्धियां


ये भी पढ़ें : लॉकडाउन में नौकरी गई तो बन गया लुटेरा, पुलिस ने पब्लिक की मदद से पकड़ा

अंत में बीजेपी नेता ने कहा कि कोई और पार्टी जो झूठे और फ्री के दावे-वादे करके लोगों को झांसा दे रही है. उसकी वजह से एमसीडी के करोड़ों रुपए नहीं मिल पाने उसकी वजह से एमसीडी का काफी सारा काम प्रभावित हुआ, लेकिन MCD एक हो गई है. ऐसे में लोगों के कोई काम रुकेंगे नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.