ETV Bharat / city

वाल्मीकि जयंती: रामायण का हर अध्याय देता है आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 11:07 PM IST

सांसद मनोज तिवारी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि के जीवन का हर पल सही मार्ग पर आने की प्रेरणा देता है. यदि हम अपने जीवन को बदलने की ठान लें तो फिर सफल हाेने से कोई बुराई नहीं रोक सकता.

pooja
pooja

नई दिल्ली: चतुर्मास पर्व ,शरद पूर्णिमा और महर्षि वाल्मीकि जयंती के माैके पर सोनिया विहार में यमुना तट पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उत्तर पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बीजेपी विधायक अजय महावर, सोनिया विहार की निगम पार्षद सुषमा मिश्रा के अलावा स्थानीय बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए.

इस मौके पर मनोज तिवारी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि के जीवन का हर पल सही मार्ग पर आने की प्रेरणा देता है. यदि हम अपने जीवन को बदलने की ठान लें तो फिर हमें कोई बुराई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि हर वर्ष महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती को उत्साह से मनाकर हम एक नई ऊर्जा तथा प्रेरणा धारण करते हैं.महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण का हर अध्याय हमें आदर्श जीवन की प्रेरणा देता है.

सोनिया विहार में महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस.

ये भी पढ़ेंः AAP विधायक राखी बिडलान ने महर्षि वाल्मीकि के मार्ग पर चलने की अपील की

इस अवसर पर अजय महावर ने भी महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर बधाई दी. यज्ञ के प्रमुख आचार्य ने कहा कि चतुर्मास पर्व, शरद पूर्णिमा और महर्षि बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष पर जन कल्याण के लिए सोनिया विहार इलाके में यमुना तट पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.