ETV Bharat / city

AAP विधायक राखी बिडलान ने महर्षि वाल्मीकि के मार्ग पर चलने की अपील की

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 9:00 PM IST

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिल्ली के मंगोलपुरी में भव्य शोभा यात्रा और सम्मान समारोह का अयोजन किया गया. दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर और विधायक राखी बिडलान ने सभी से महर्षि वाल्मीकि के मार्ग पर चलने की अपील की

महर्षि वाल्मीकि
महर्षि वाल्मीकि

नई दिल्ली: हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण धर्मग्रंथ रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जा रही है. कोरोना के कारण इस बार कम भीड़ रही. दिल्ली के मंगोलपुरी में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि प्रगट उत्सव समारोह समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा और सम्मान समारोह का अयोजन किया गया.

समारोह में दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर और विधायक राखी बिडलान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं. कोरोना को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम सीमित लोगों के साथ किया गया. कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के लोगों ने मिलकर स्थानीय विधायक राखी बिडलान का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया.

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा.

मुख्य अतिथि राखी बिडलान ने समाज में महर्षि वाल्मीकि द्वारा किए गए कार्यों का बखान कर सभी को उनके मार्ग पर चलने का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि पिछले 44 सालों से मंगोलपुरी में महर्षि वाल्मीकि के जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है. इसी कड़ी में इस बार भी शोभा यात्रा का अयोजन किया गया. गौरतलब है कि महर्षि वाल्मीकि जयंती हर साल अश्विन मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है.

कार्यक्रम में विधायक का किया स्वागत.
कार्यक्रम में विधायक का किया स्वागत.

ये भी पढ़ेंः मोहल्ला क्लीनिक में तालाबंद, 'डॉक्टर नहीं कहां जाए हम'

हर साल वाल्मीकि जयंती पर देश के अलग-अलग हिस्सों में सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और कुछ जगहों पर महर्षि वाल्मीकि की झांकी भी निकाली जाती है. ऐसा ही नजारा दिल्ली के मंगोलपुरी में भी देखने को मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.