ETV Bharat / city

अनलॉक में छूट के बाद भी सूनी-सूनी है प्रसिद्ध बैंड मार्केट

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 8:42 PM IST

Even after relief in unlock, the famous tatarpur band market is empty in delhi
Even after relief in unlock, the famous tatarpur band market is empty in delhi

सरकार द्वारा अनलॉक में शादी पर छूट दिए जाने के बाद भी लोग बैंड बुक नहीं कर रहे हैं. जिसका सबसे मुख्य कारण बारातियों की कम संख्या.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध और सबसे बड़ी तातारपुर बैंड मार्केट अनलॉक के बाद भी सुनी दिख रही है, क्योंकी शादियां बैंड-बाजे के साथ नहीं हो रही है. बैंड मार्केट में बैंड की एक भी दुकान नहीं खुली है. जो खुली है वो खाली पड़ी है. जबकि इस समय पहले यहां खूब चहल पहल रहती थी.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद दिल्ली में ज्यादातर शादी या तो कैंसिल कर दी गई है या फिर नवंबर या दिसंबर महीने के लिए बढ़ा दी गई है. ऐसे में शादियों में बैंड के लिए की गई बुकिंग कैंसिल कर दी गई थी.

मार्केट में पसरा सन्नाटा

सरकार द्वारा अनलॉक में शादी पर छूट दिए जाने के बाद भी लोग बैंड बुक नहीं कर रहे हैं. जिसका सबसे मुख्य कारण बारातियों की कम संख्या. क्योंकि सरकार ने 50 लोगों की संख्या तय की है. अनलॉक में शादियों के लिए बरात घर या बैंक्विट हॉल के खुलने की परमिशन नहीं दी गई है. इसके अलावा किसी भी शादी में मात्र 50 लोगों को ही जाने की परमिशन मिली है. ऐसे में लोगों की भीड़ ना होने पर कोई भी बैंड बाजा बुक नहीं कर रहा है

दुकानदारों का मानना है कि शादियों के सीजन में ही काम मिलता है, लेकिन इस सीजन में शादियां कैंसिल या स्थगित होने के कारण उनका काम पूरी तरह से खत्म हो गया है. ऐसे में अब नवंबर-दिसंबर महीने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि उस सीजन में होने वाली शादियों में वह लोग कमाई कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.