ETV Bharat / city

कोरोना रूपी रावण जल्द से जल्द देश से खत्म होः अरविंद केजरीवाल

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 10:22 PM IST

raamlila
raamlila

दिल्ली की लवकुश रामलीला के आखिरी दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए. मुख्यमंत्री मंच पर एक विशेष रथ पर सवार होकर आए. इस अवसर पर रामलीला के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और सचिव अर्जुन कुमार ने कमेटी की और से उनका स्वागत किया.

नई दिल्ली: कोविड नियमों और माननीय कोर्ट के आदेश के मुताबिक लाल किला के रामलीला ग्राउंड में दशहरा उत्सव (Dussehra festival at Ramlila Ground) मनाया गया. रामलीला के समापन माैके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) शामिल हुए. मुख्यमंत्री मंच पर एक विशेष रथ पर सवार होकर आए. अरविंद केजरीवाल ने मंच से तीर चलाकर रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलों में आग लग गयी.

राम लीला कमेटी के प्रेसिडेंट (President of Ram Leela Committee) अशोक अग्रवाल ने बताया कि कमेटी ने दशहरा का त्याेहार धूमधाम से मनाया. इस वर्ष पुतलों की ऊंचाई कम रखी गयी थी. कमेटी ने आतिशबाजी के बिना पहले लंका दहन किया और अब पुतलों का दहन भी आतिशबाजी के बिना किया गया.

लवकुश रामलीला में पुष्पक पर केजरीवाल

साउंड इफेक्ट के जरिए दहन के दौरान आतिशबाजी की आवाज चलाई गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी दिल्ली वासियों को दशहरे की बधाई देते हुए कहा कि रावण का वध बुराई पर अच्छाई की जीत है.

रामलीला का एक दृश्य.
रामलीला का एक दृश्य.

ये खबर भी पढ़ेंः असत्य पर सत्य की जीत, केजरीवाल के तीर से हुआ रावण वध

लव कुश रामलीला का आयोजन हुआ.
लव कुश रामलीला का आयोजन हुआ.

ये खबर भी पढ़ेंः रावण के पुतले बनाने वाले कारीगर परेशान, कोरोना ने छीना रोजगार

केजरीवाल ने बताया कि लव कुश रामलीला में तीसरी बार आया हूं. इस बार कोरोना को देखते हुए इस ग्राउंड में केवल लव कुश रामलीला का आयोजन हुआ है. सीमित संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. लेकिन खुशी इस बात की है कि सभी व्यवस्थाओं के साथ सीमित संसाधनों को लेकर रामलीला और रावण दहन किया गया. हम यही कामना करते हैं कि जल्द से जल्द पूरे देश से कोरोना रूपी रावण खत्म हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.