ETV Bharat / city

दिल्ली में बढ़े कोरोना संक्रमित, हौज खास पुलिस स्टेशन में बरती जा रही सतर्कता

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 3:59 PM IST

साउथ दिल्ली में साकेत एसएसओ और साउथ दिल्ली में एसीपी कोरोना संक्रमित होने के बाद से अब दिल्ली के पुलिस स्टेशन पर भी लोगों को कोरना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.

security increased in Delhi Hauzkhass Police Station
कोरोना के कारण अब दिल्ली पुलिस स्टेशन में बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली के लोग अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक हैं. यही वजह है कि दिल्ली के लोग कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का पालन सख्ती से कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के पुलिस स्टेशन पर भी अब लोगों को कोरना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.

हौज खास पुलिस स्टेशन में बरती जा रही सतर्कता



साउथ दिल्ली के हौज खास पुलिस स्टेशन पर एंट्री पर हाथ को सैनिटाइज करना होगा, उसके बाद एक-एक कर लोगों को शिकायत के लिए बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: 20 फीसदी के पार हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में आए 16,699 केस

बता दें कि हाल ही में साउथ दिल्ली में साकेत एसएसओ और साउथ दिल्ली में एसीपी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.