ETV Bharat / city

DU UG Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली लिस्ट जारी होने की डेट बढ़ी, दाखिला के लिए छात्र रहें तैयार

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 5:05 PM IST

DU के  स्नातक पाठ्यक्रमों दाखिले के लिए पहली लिस्ट आज जारी हो रही है
DU के स्नातक पाठ्यक्रमों दाखिले के लिए पहली लिस्ट आज जारी हो रही है

दिल्ली विश्वविद्यालय की 70 हजार सीटों पर विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले (DU UG Admission) के लिए पहली लिस्ट मंगलवार को जारी की जानी थी लेकिन इसकी डेट बढ़ा दी गई है. पहली लिस्ट के आधार पर 24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक छात्र डीयू से संबद्ध 69 कॉलेजों में दाखिले के लिए जा सकते हैं. जानें आगे क्या होगा...

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रक्रिया का पहला और दूसरा चरण समाप्त हो गया है. डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दाखिला के लिए पहली लिस्ट (first list for admission) पहले मंगलवार को जारी की जानी थी लेकिन अब ये लिस्ट बुधवार को जारी की जाएगी. उल्लेखनीय है कि सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिले को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है और इस पर फैसला आना है. माना जा रहा है कि इसी वजह से लिस्ट जारी करने की तिथि एक दिन बढ़ाई गई है. इस लिस्ट के आधार पर बुधवार से 21 अक्टूबर तक छात्र सीट का चुनाव कर सकेंगे. कॉलेज की ओर से 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदनों को वेरिफाई कर अप्रूव किया जाएगा. पहली लिस्ट के बाद अगर सीट खाली रहती हैं तो दूसरी लिस्ट 25 अक्टूबर को जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें :-DU UG Admission: 217653 आवेदन मिले, अब जान लें दाखिला की अगली कड़ी

24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक दाखिला : पहली लिस्ट के आधार पर 24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक फीस जमा कर छात्र दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इस साल स्नातक सीटों के लिए 2 लाख 17 हजार 653 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह आंकड़ा 12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक का है. ये आवेदन डीयू से संबद्ध 69 कॉलेजों की 70 हजार सीटों के लिए आए हैं. यहां बताते चलें कि पहले 12 अक्टूबर तक दाखिला का पहला और दूसरा चरण समाप्त हुआ है.

खेल कोटे से ज्यादा आवेदन : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में इस सत्र के लिए सबसे ज्यादा आवेदन खेल कोटे से आए हैं. डीयू के एक अधिकारी के अनुसार, स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए सबसे ज्यादा एथेलेटिक्स कोटे से आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं ईसीए में सबसे ज्यादा आवेदन एनसीसी से प्राप्त हुए हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार, ईसीए के लिए मंगलवार से ट्रायल शुरू हो रहे हैं.

जानें खेल कोटे से कितने आवेदन आए : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से मिली जानकारी के अनुसार, खेल कोटे में एथेलेटिक्स से 620 आवेदन मिले, जबकि फुटबाल से 616 आवेदन, वहीं बास्केटबॉल और वालीबॉल से 405 आवेदन मिले हैं. क्रिकेट कोटे से भी आवेदन मिले हैं, क्रिकेट से 397 आवेदन मिले हैं. बैटमिंटन से 397 आवेदन मिले हैं. कबड्डी से 292, हैंडबॉल से 218 आवेदन और सबसे आखिर में खो खो में 212 आवेदन प्राप्त हुए हैं. ईसीए से मिले आवेदनों पर गौर करें तो एनसीसी से सबसे ज्यादा 1748 आवेदन प्राप्त हुए हैं. दूसरे नंबर पर क्विज़ में 602, डिबेट (अंग्रेजी) में 551 आवेदन मिले हैं. म्यूजिक वोकल में 513 आवेदन मिले हैं. क्रिएटिव राइटिंग में 382 और थिएटर में 342 आवेदन मिले हैं.

ये भी पढ़ें :- DU UG Admission: दाखिला पोर्टल में जुड़ा नया विकल्प, छात्र जान पाएंगे कहां हैं दाखिले के ज्यादा अवसर

Last Updated :Oct 18, 2022, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.