ETV Bharat / city

DU UG Admission: 217653 आवेदन मिले, अब जान लें दाखिला की अगली कड़ी

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 10:24 AM IST

DU UG Admission: 217653 आवेदन मिले
DU UG Admission: 217653 आवेदन मिले

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में पहली बार CUET UG के अंकों के आधार पर दाखिला हो रहा है. डीयू से संबद्ध 69 कॉलेजों में (DU UG Admission) के लिए 217653 आवेदन मिले हैं जो पिछले पांच साल में सबसे कम हैं. अब जानते हैं (now know next link) दाखिला की अगली कड़ी

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए पहला और दूसरा चरण समाप्त हो गया है. डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, DU UG Admission के लिए 2 लाख 17 हजार 653 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह आंकड़ा 12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक का है. ये आवेदन डीयू से संबद्ध 69 कॉलेजों की 70 हजार सीटों के लिए आए हैं. यहां बताते चलें कि पहले 10 अक्टूबर तक दाखिला का पहला और दूसरा चरण समाप्त होना था लेकिन बीते दिनों हुई लगातार तीन दिनों की बारिश की वजह से कई राज्यों में नेट स्लो होने के कारण छात्र आवेदन नहीं कर पाए थे. जिसके बाद छात्रों ने डीयू से गुहार लगाई और डीयू ने 10 अक्टूबर की तिथि को बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दिया. देखा जाए तो गत वर्षो की तुलना में देखें तो इस साल बहुत कम संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि इस साल CUET UG के अंकों के आधार पर दाखिला लिया जा रहा है. खास बात यह है कि 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने CUET UG की परीक्षा के दौरान डीयू का चयन किया था. अगर इससे आवेदन संख्या की तुलना करें तो 50 फीसदी आवेदन भी प्राप्त नहीं हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- DU UG Admission: दाखिला पोर्टल में जुड़ा नया विकल्प, छात्र जान पाएंगे कहां हैं दाखिले के ज्यादा अवसर

डीयू में पिछले पांच साल में आए आवेदन :-
2022 - 2.17 लाख
2021 - 2.87 लाख
2020 - 3.52 लाख
2019 - 2.58 लाख
2018 - 2.78 लाख
2017 - 2.07 लाख
2016 - 2.5 लाख

18 अक्टूबर को पहली लिस्ट : डीयू की ओर से बताया गया है कि 18 अक्टूबर शाम 5 बजे पहली सूची यानी कॉमन सीट एलॉटमेंट सिस्टम (सीएसएएस) की पहली सूची जारी की जाएगी. 19 अक्टूबर को अभ्यर्थी 10 बजे की सुबह से 21 अक्टूबर शाम 5 बजे से पहले छात्र दाखिला ले सकते हैं. इसके बाद कॉलेज 19 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 22 अक्टूबर शाम 5 बजे तक दाखिला की पुष्टि और जांच करेगा. 24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक छात्र दाखिले के लिए फीस जमा कर सकते हैं. बताते चलें कि पहली लिस्ट जारी होने के बाद अगर सीट खाली रहती है तो खाली सीट की संख्या 25 अक्टूबर की शाम 5 बजे से 27 अक्टूबर शाम 5 बजे से पहले दिखाई जाएगी. उसके बाद 30 अक्टूबर को दूसरे राउंड की दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी. यह प्रक्रिया पहले राउंड के आधार पर ही होगी. 3 नवंबर तक छात्र फीस जमा कर सकते हैं. इसके अलावा डीयू स्पॉट राउंड भी आयोजित करेगा.

ये भी पढ़ें :-DU UG Admission: अक्टूबर में पूरी होगी दाखिला प्रक्रिया, नवंबर से शुरू होंगी क्लासेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.