ETV Bharat / city

डीयू एडमिशन 2020 : दाखिले के लिए तीसरी कटऑफ आज हो सकती है जारी

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 12:46 PM IST

DU Admission 2020: Third cutoff for admission may be released shortly
डीयू एडमिशन 2020 : दाखिले के लिए तीसरी कटऑफ कुछ ही देर में हो सकती है जारी

आज देर शाम तक दाखिले के लिए तीसरी कटऑफ जारी की जा सकती है. तीसरी कटऑफ में मामूली 0.25 से लेकर 1.5 फ़ीसदी तक गिरावट की जाने की उम्मीद है.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है. संभावना जताई जा रही है कि आज देर शाम तक दाखिले के लिए तीसरी कटऑफ जारी की जा सकती है. तीसरी कटऑफ में मामूली 0.25 से लेकर 1.5 फ़ीसदी तक गिरावट की जाने की उम्मीद है. वहीं तीसरी कट ऑफ के तहत दाखिला प्रक्रिया 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. पहली और दूसरी कटऑफ में कई कॉलेजों में सीटें लगभग भर चुकी हैं. बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 58 हजार से अधिक छात्रों के एडमिशन हो चुके हैं.

डीयू एडमिशन 2020
26 अक्टूबर से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में तीसरी कटऑफ के तहत 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक छात्र दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं तीसरी कट ऑफ के तहत फीस जमा करने के लिए इच्छुक छात्र 31 अक्टूबर रात 11:59 तक फीस जमा करा सकते हैं.



लोकप्रिय पाठ्यक्रम में दाखिले के अवसर मिलना मुश्किल

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों के पास तीसरी कटऑफ में दाखिले के लिए कम अवसर होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक कई कॉलेजों में पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, हिस्ट्री ऑनर्स, साइकोलॉजी ऑनर्स, फिलॉसफी ऑनर्स, बीए प्रोग्राम (कॉन्बिनेशन), बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स में दाखिले के अवसर नहीं मिलेंगे.


आरक्षित श्रेणी में दाखिले के अवसर अधिक

वहीं तीसरी कटऑफ में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए दाखिले के अवसर कम ही होंगे. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी में दाखिले के लिए छात्रों के पास अभी भी मौका होगा लेकिन इस श्रेणी में कटऑफ में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी क्योंकि कई कॉलेजों में केवल कुछ ही श्रेणियों में सीट खाली है.

Last Updated :Oct 24, 2020, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.