ETV Bharat / city

DSGMC ELECTION : जीते प्रत्याशियों ने जताई खुशी, बताया संगतों की जीत

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 5:55 PM IST

आखिरकार DSGMC चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. कुछ देर बाद यह पता चल जाएगा कि कमेटी में कौन सी पार्टी संगतों की सेवा कर पायेगी. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने जीत दर्ज कर चुके प्रत्याशियों से बात की.

डीएसजीएमसी चुनाव
डीएसजीएमसी चुनाव

नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (DSGMC) चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. चुनाव में कई दिग्गजों काे चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, तो कई प्रत्याशी जीत की खुशी में झूमते नजर आये. चुनाव में जीत दर्ज कर चुके प्रत्याशियों से ईटीवी भारत की टीम ने जीत दर्ज की. आइये जानते हैं, किसने क्या कहा?

जंगपुरा वार्ड से तरविंदर सिंह मारवाह बड़े मार्जिन से चुनाव जीत गए हैं. चुनाव जीतने के बाद तरविंदर सिंह मारवाह ने बताया कि यह नौजवानों की जीत है. मैंने हमेशा सेवा की है और हर दम सेवा करता रहूंगा. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक, उनका स्वागत करते नजर आए.

तरविंदर सिंह मारवाह

शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के निर्वाचित प्रत्याशी सुखबीर सिंह कालरा ने बताया कि यह जीत मेरी नहीं, बल्कि संगत और पंथ की जीत है. इस सीट पर शिरोमणी अकाली दल बादल की जो कमियां रह गई थी, उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे. अस्पतालों की सेवा करेंगे. जिन स्कूलों के टीचर को सैलरी नहीं मिलती थी, उन्हें 31 तारीख तक वेतन दिलाने का प्रयास करेंगे.

डीएसडीएमसी चुनाव

ये भी पढ़ें-मालवीय नगर वार्ड से इस उम्मीदवार की जीत, कहा- धर्म के लिए करेंगे काम

वहीं, शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के निर्वाचित प्रत्याशी बलदेव सिंह ने बताया कि मैं अपने इलाके व संगत का बहुत आभारी हूं. जनता के लिये जो कुछ भी बन पड़ेगा, ज्यादा से ज्यादा करने का प्रयास किया जाएगा. शिक्षा व स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास रहेगा.

ये भी पढ़ें-DSGMC Election Result : सफदरजंग एनक्लेव वार्ड से सतनाम सिंह चुनाव जीते


शिरोमणि अकाली दल बादल के रोहिणी से प्रत्याशी सर्वजीत सिंह विर्क ने जीत पार्टी के मुख्य नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को डेडिकेट कर दी. उन्होंने बताया कि वह लगातार सिख समुदाय के लोगों की सेवा के लिए तत्पर हैं. आगे भी सेवा करते रहेंगे. जिस तरह से हम लोगों ने कोरोना के समय में दिल्ली की जनता की सेवा की. गुरू महाराज ने हमारे ऊपर कृपा बनाए रखी, उसके चलते नतीजे हमारे पक्ष में आए हैं.

सर्वजीत सिंह विर्क
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के वार्ड नंबर 43 विवेक विहार से शिरोमणि अकाली दल के उमीदवार जसमैन सिंह नोनी ने जीत हासिल कर ली है. जसमैन सिंह नोनी ने जीत हासिल करने के बाद वार्ड के लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि ये जीत मनजिंदर सिंह सिरसा की है. उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा.
चुनाव विजेता प्रत्याशी

कनॉट प्लेस वार्ड से शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी अमरजीत सिंह पिंकी ने जीत दर्ज की है. अमरजीत सिंह पिंकी ने बताया कि यह संगतों की जीत है. जिस तरीके से शिरोमणि अकाली दल ने महामारी के दौरान काम किया और लोगों की सेवा की है. किसानों के मुद्दे को लेकर, जिस तरीके से काम किया है. ऐसे में तमाम मुद्दों पर हमने जीत दर्ज की है. यह हमारी पांचवीं जीत है. हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. हम लगातार लोगों की सेवा करेंगे.

डीएसजीएमसी मतगणना

लाजपत नगर वार्ड से शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी जतिंदर सिंह साहनी चुनाव जीत गए हैं. जतिंदर सिंह साहनी ने बताया कि यह संगतों की जीत है. आगे जाकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के कामों को देखेंगे. हमें संगतो ने बहुत प्यार दिया है, उसके लिए धन्यवाद. बता दें कि साहनी ने 700 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.

डीएसजीएमसी चुनाव विजेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.