ETV Bharat / city

DSGMC Election Result : सफदरजंग एनक्लेव वार्ड से सतनाम सिंह चुनाव जीते

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 4:31 PM IST

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव में सफदरजंग वार्ड से जागो पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं. सतनाम सिंह ने 52 वोटों से जीत हासिल की है.

safdarjung ward
सतनाम सिंह चुनाव जीते

नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी चुनाव की मतगणना संपन्न हो गई है. सफदरजंग वार्ड से जागो पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं. जागो पार्टी के उम्मीदवार सतनाम सिंह ने 52 वोटों से जीत हासिल की है. विजई उम्मीदवार सतनाम सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि हम सभी का धन्यवाद करते हैं और हम सेवा के कार्य में लगे रहेंगे.

रानी बाग से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के बलदेव सिंह 200 वोट से जीते. मॉडल टाउन से शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार जसबीर सिंह जस्सी ने 800 से ज्यादा वोट से जीत हासिल की. पंजाबी बाग वार्ड में शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी मजिन्दर सिंह सिरसा को हार मिली है. शिरोमणी अकाली दल दिल्ली से प्रत्याशी सरदार हरविंदर सिंह सरना ने 500 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी चुनाव

वहीं, कालकाजी वार्ड से शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी हरमीत सिंह कालका चुनाव जीत गए हैं. कालकाजी वार्ड में त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन मतगणना के शुरू से ही शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार हरमीत सिंह कालका बढ़त बनाए हुए थे. हरमीत सिंह कालका अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को चुनावी शिकस्त देकर चुनाव जीतने में कामयाब रहे. कालकाजी से जागो पार्टी से हरजीत सिंह जीके और पंथक सेवा दल से हरदीत सिंह गोविंदपुरी चुनाव मैदान में थे. हरमीत सिंह कालका ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि यह सेवा की जीत है आगे भी हम सेवा करते रहेंगे.

Jago Party candidate satnam singh win from safdarjung ward
जागो पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीत गए

ये भी पढ़ें : DSGMC Election 2021 : Result कालकाजी और सरिता विहार वार्ड के नतीजे आए

बता दें दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के चुनाव बीते 22 अगस्त को कराए गए थे. इसके मतों की मतगणना 25 अगस्त यानी बुधवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बनाए गए 5 मतगणना केंद्रों पर की जा रही है. सीकरी में सफदरजंग एनक्लेव वार्ड की मतगणना, मयूर विहार इलाके में बनाए गए आईआईटी केंद्र पर किया गया. जहां से जागो पार्टी के उम्मीदवार सतनाम सिंह 52 वोटों से विजय हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.