ETV Bharat / city

मालवीय नगर वार्ड से इस उम्मीदवार की जीत, कहा- धर्म के लिए करेंगे काम

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 4:55 PM IST

दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव में मालवीय नगर वार्ड से शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह खन्ना ने जीत का परचम लहराया. गुरप्रीत ने 700 वोटों से ये जीत हासिल की है.

गुरप्रीत सिंह खन्ना
गुरप्रीत सिंह खन्ना

नई दिल्ली : मालवीय नगर वार्ड से शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह खन्ना 700 से अधिक वोटों से चुनाव जीत गए हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव बीते 22 अगस्त को हुए थे और वोटों की मतगणना 25 अगस्त यानी बुधवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बनाए गए पांच मतगणना केंद्रों पर की गई.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गुरप्रीत सिंह खन्ना ने बताया कि जो संगत ने हम पर भरोसा जताया उस पर हम खरे उतरेंगे. धर्म के लिए काम करेंगे. विपक्षियों ने गंदी राजनीति की, लेकिन हमने चुनाव में कहा था कि धर्म का चुनाव है और धर्म की बात होगी और हमने वही बात की. संगत का हमें समर्थन मिला है. हम सभी का धन्यवाद करते हैं.

गुरप्रीत सिंह खन्ना

कड़ी सुरक्षा इंतजामों के बीच मालवीय नगर वार्ड की मतगणना दिल्ली के मयूर विहार के खिचड़ीपुर में स्थित आईटीआई में बने मतगणना केंद्र पर की गई. इसमें मालवीय नगर वार्ड से कार छाप के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह खन्ना उर्फ लाली चुनाव जीते हैं.

इसे भी पढ़ें: DSGMC Election 2021 : Result कालकाजी और सरिता विहार वार्ड के नतीजे आए

इसे भी पढ़ें: हाई कोर्ट में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव से संबंधित सभी याचिकाएं निस्तारित

Last Updated : Aug 25, 2021, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.