ETV Bharat / city

सवेरा एनजीओ ने किया दिव्यांगजनों को सूखा राशन वितरण

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:41 PM IST

corona new cases in delhi  corona pandemic in delhi  corona lockdown in delhi  ration distributed in lockdown  दिव्यांगजनों को राशन वितरण  दिल्ली में कोरोना के नए मामले  दिल्ली में कोरोना महामारी
दिव्यांगजनों को राशन वितरण

दिल्ली में कोरोना महामारी (corona pandemic) के चलते लॉकडाउन के दौरान 70 फूटा रोड प्रेम नगर में सवेरा एनजीओ ने दिव्यांगो को सूखा राशन वितरण किया.

नई दिल्ली: देश की राजधानी में कोरोना महामारी (corona pandemic) के चलते लॉकडाउन (lockdown) में धीरे-धीरे राहत दी जा रही है. वहीं जरूरतमंद लोगो की जरूरतों को पूरा करने के लिए आमजन, धार्मिक संस्थाएं और एनजीओ लगातार सूखा राशन वितरित कर रहे हैं. इसी कड़ी में 70 फूटा रोड प्रेम नगर में सवेरा एनजीओ ने दिव्यांगो को सूखा राशन वितरण किया.

दिव्यांगजनों को राशन वितरण

ये भी पढ़ें: मंडोली जेल में रातभर करवट बदलता रहा सुशील, इसी जेल में है उसका जानी दुश्मन

बता दें सवेरा एनजीओ के संस्थापक प्रमोद ने टीम के साथ मिलकर 200 से 300 दिव्यांगों को सूखा राशन वितरण किया. सूखा राशन में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल और घरेलू समान रखा गया.

सवेरा एनजीओ के संस्थापक प्रमोद ने बताया कि पिछले लॉकडाउन में भी उनकी टीम ने दिव्यांगो को सूखा राशन वितरित किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार और प्रशासन की तरफ से वह कुछ नहीं कर रहे है, बल्कि डोनेशन की राशि से दिव्यांगों की मदद की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सुशील की आपराधिक गतिविधियों को खंगाल रही पुलिस, आरोप पत्र में बताएगी सच्चाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.