ETV Bharat / city

मंगलवार को तापमान में बढ़ोतरी, दिल्ली वासियों को ठंड से मिली राहत

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:46 PM IST

delhi winter weather update
दिल्ली मौसम अपडेट

दिल्ली में मंगलवार को करीब 7 डिग्री बढ़कर अधिकतम तापमान 27 डिग्री पर आ गया. तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही ठंड से कुछ राहत मिली. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, 4 फरवरी से दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की आशंका जताई गई है, जिसके चलते ठंड बढ़ने के आसार हैं. हालांकि तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी.

नई दिल्ली: बर्फीली हवाओं और धुंध के साथ कड़कड़ाती हुई ठंड से मंगलवार को दिल्ली वासियों को कुछ राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 6.2 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान में करीब 7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से मंगलवार को दिन में अच्छी धूप ने दिल्ली वासियों को ठंड से राहत दी. वहीं रोजाना चल रही बर्फीली हवाओं पर भी मंगलवार को कुछ अंकुश लगा.

तापमान में करीब 7 डिग्री की हुई बढ़ोत्तरी
तापमान में हुई 7 डिग्री की बढ़ोतरी

एक दिन पहले तक जो न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री पर बना हुआ था. वह मंगलवार को करीब 7 डिग्री बढ़कर अधिकतम तापमान 27 डिग्री पर आ गया. तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही ठंड से कुछ राहत मिली. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, 4 फरवरी से दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की आशंका जताई गई है, जिसके चलते ठंड बढ़ने के आसार हैं. हालांकि तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी. 4 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच सकता है.

प्रदूषण में नहीं हुआ कोई सुधार

हालांकि मंगलवार को दिल्ली वासियों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स से लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. सफर इंडिया के मुताबिक मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का असर 362 दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को एक क्वॉलिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 374 पहुंचने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा एनसीआर में भी हवा की क्वालिटी खराब श्रेणी में बनी हुई है. गुरुग्राम में 328 और नोएडा में 372 एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 दर्ज हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.