ETV Bharat / city

अगले 2 से 3 दिन दिल्ली में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:37 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Indian Metrological Department ने दिल्ली में अगले 2 से 3 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी (Heavy rain alert in Delhi) किया है, जिसमें हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.

नई दिल्ली: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (Indian Metrological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 19.2, पालम 20.4, लोधी रोड 19.1, रिज 17 और आया नगर में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. बीते दो दिन से हो रही बिन मौसम बरसात के चलते राजधानी दिल्ली में जगह-जगह जल भराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजधानी दिल्ली में बरसात बदस्तूर जारी है. राजधानी दिल्ली में दो दिन से लगातार हो रही बरसात की वजह से लोगों को जलभराव के साथ ट्रैफिक जाम और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह ना सिर्फ पेड़ गिरे हैं बल्कि पुरानी दिल्ली के फराश खाने इलाके में 100 साल से ज्यादा पुरानी इमारत की छत गिर जाने के चलते बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक छोटे बच्चे की मृत्यु हो गई. दिल्ली गुरुग्राम हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम बरसात की वजह से लग गया है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और तेलंगाना में बारिश के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: दिवाली बाद दिल्ली में ठंड देगी दस्तक, कोहरे से तापमान में होगी गिरावट!

देश के अलग-अलग 13 राज्य समेत राजधानी दिल्ली में बीते दो दिन से हो रही बिन मौसम बरसात के चलते हालात बेहद चिंताजनक बनी हुई है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा अगले दो से तीन दिन भारी बरसात की चेतावनी दी गई है, जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे एहतियातन तौर पर 12 तारीख तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

वहीं उत्तराखंड में भी बरसात और बर्फबारी की वजह से नदी नाले उफान पर हैं, जिसकी वजह से प्रशासन भी अब अलर्ट मोड पर है. बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.