ETV Bharat / city

दिल्ली विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह संपन्न, डेढ़ लाख से ज़्यादा छात्रों को दी गई डिजिटल डिग्री

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 8:41 PM IST

delhi-university-convocation-concluded-digital-degrees-given-to-more-than-lakh-students
delhi-university-convocation-concluded-digital-degrees-given-to-more-than-lakh-students

दिल्ली विश्वविद्यालय का 98वां दीक्षांत समारोह संपन्न हो गया. इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. उन्होंने 1 लाख 73 हजार 443 छात्रों को डिजिटल डिग्री प्रदान की.

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय का 98वां दीक्षांत समारोह संपन्न हो गया. इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. उन्होंने 1 लाख 73 हजार 443 छात्रों को डिजिटल डिग्री प्रदान की. इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ज़िंदगी में ज्ञान से ज्यादा संस्कारों की अहमियत है.

रक्षा मंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए संस्कारों की अहमियत के बारे में समझाते हुए कहा कि रावण भगवान राम से ज्यादा ज्ञानी, धनवान और बलवान था. लेकिन पूजा रावण की नहीं बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की होती है. उनके संस्कारों की होती है.

दिल्ली विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह संपन्न, डेढ़ लाख से ज़्यादा छात्रों को दी गई डिजिटल डिग्री

राजनाथ सिंह ने छात्रों से आह्वान किया कि वह बड़े मन से काम करें. यह बात महत्व नहीं रखती है कि आप कितने बुद्धिमान हैं. बल्कि महत्व इस बात का है कि आपका मन कितना बड़ा है और आपके संस्कार क्या हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जीवन में असफलता से घबराना नहीं. क्योंकि कोई सफलता अंतिम नहीं होती है और ना ही कोई असफलता घातक होती है.

delhi-university-convocation-concluded-digital-degrees-given-to-more-than-lakh-students
दिल्ली विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह संपन्न, डेढ़ लाख से ज़्यादा छात्रों को दी गई डिजिटल डिग्री

दृढ़ता और धैर्य ही जीवन का मूल मंत्र है. अगर आपके अंदर साहस होगा तो आप जीवन में किसी भी मोर्चे पर सफलता हासिल कर सकते हैं. देश आप जैसे युवाओं पर निर्भर करता है. नई तकनीकी खोज ही हमारी आशा हैं. उन्होंने भारत के विश्वव्यापी योगदान की भी चर्चा की.

delhi-university-convocation-concluded-digital-degrees-given-to-more-than-lakh-students
दिल्ली विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह संपन्न, डेढ़ लाख से ज़्यादा छात्रों को दी गई डिजिटल डिग्री



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के अध्यात्म में योगदान की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि अतीत में भारत विश्व गुरु रहा है. इसे दुनिया भी मानती है. एक समय था जब भारत ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया में नंबर वन था, लेकिन सदियों की गुलामी के कारण बहुत से लोग इससे परिचित नहीं हैं. उन्होंने जीरो के सिद्धांत से लेकर पाइथागोरस थ्योरम, पृथ्वी गोल है, इनफिनिटी की थ्योरी और प्लास्टिक सर्जरी जैसे अनेक उपलब्धियों का इस दौरान जिक्र किया.

delhi-university-convocation-concluded-digital-degrees-given-to-more-than-lakh-students
दिल्ली विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह संपन्न, डेढ़ लाख से ज़्यादा छात्रों को दी गई डिजिटल डिग्री



दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि आगामी एक मई को विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के 100 वर्ष मनाने जा रहा है. उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय अब इंजीनियरिंग में बीटेक, कंप्यूटर साइंस, बीटेक इलेक्ट्रिकल्स, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटीग्रेटेड 5 वर्षीय बीए-एलएलबी, बीबीए और एलएलबी जैसे नए प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसी कायनात ने बताया खौफनाक मंजर, लगाई मदद की गुहार

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष 802 छात्रों को पीएचडी डिग्री दी गई है. जो कि विश्वविद्यालय के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि दो छात्रों को इस बार मरणोपरांत पीएचडी डिग्री दी गई है. इसके अलावा 1,73,443 छात्रों को डिजिटल डिग्री दी गई है, जोकि डीयू द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर समर्थ ई-गवर्नर्स ब्लॉकचेन के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है. कोविड-19 नियमों के चलते अधिकतर छात्र ऑनलाइन मोड से दीक्षांत समारोह का हिस्सा बने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.