ETV Bharat / city

दिल्ली-NCR में बढ़ने लगी आगजनी की घटनाएं, पढ़ें नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 9:07 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें.

delhi update news
नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

  • दिल्ली-NCR में बढ़ने लगी अगलगी की घटनाएं, जानिए बचाव के उपाय

राजधानी में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने के मामले भी बढ़ने लगे हैं. साेमवार काे दिल्ली और गाजियाबद में अगलगी की पांच घटनाएं सामने आयीं. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. काेई अनहाेनी नहीं हुई. दमकल विभाग के अधिकारी की मानें तो छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो आग लगने की घटनाओं से बचा जा सकता है.

  • जब ट्विटर ट्रंप का अकाउंट ब्लॉक कर सकता है तो हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट वालों का क्यों नहीं : दिल्ली HC

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर से पूछा है कि जब आप पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट ब्लॉक कर सकते हैं तो हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को ब्लॉक क्यों नहीं कर सकते हैं.

  • दिल्ली एयरपोर्ट पर पोल से टकराया विमान, हादसा टला

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का विमान पोल से टकरा गया. इस टक्कर में जहां पोल टकराने की वजह से झुक गया, तो वहीं विमान को भी नुकसान पहुंचा है. एयरपोर्ट के रनवे पर ले जाने के लिए विमान को पीछे करने के दौरान पोल से टक्कर हुई.

  • दिल्ली हिंसा मामले में शरजील इमाम के खिलाफ आज से रोजाना सुनवाई शुरू

सोमवार को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने शरजील इमाम के मामले में आज से रोजाना सुनवाई शुरु कर दिया है. चार फरवरी को दिल्ली पुलिस ने शरजील के खिलाफ दूसरी पूरक चार्जशीट दाखिल किया था.

  • कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक के एमडी व ज्वाइंट एमडी पद्म भूषण से सम्मानित

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा एला (Managing Director Dr Krishna Ella) और ज्वाइंट एमडी सुचित्रा एला (Joint MD Suchitra Ella) ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त किये.

  • मनीष सिसोदिया ने स्कूल में करियर कॉन्क्लेव गतिविधियों के बारे में जानकारी ली

उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को पंडारा रोड स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल में चल रहे विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की प्रगति की भी जांच की. निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई को लेकर मंत्री ने बात की.

  • एयरसेल-मैक्सिस डील मामले के आरोपी कार्ति चिदंबरम ने विदेश जाने की अनुमति मांगी

एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में आरोपी कार्ति चिदंबरम ने विदेश जाने के लिए राऊज एवेन्यू कोर्ट से अनुमति देने की मांग की. अब कोर्ट ने सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी कर 29 मार्च तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

  • दुकानों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

गर्मी आने के साथ ही दिल्ली में आग लगने का भी सिलसिला शुरू हो गया है. वेस्ट दिल्ली के नारायणा इंडस्ट्रियल इलाके में आग लगने के बाद अब कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र इलाके में आग लगने से हड़कंप मच गया है.

  • The Kashmir Files पर अरविंद केजरीवाल के बयान के विराेध में फूंका उनका पुतला

पूर्व महापौर, जय प्रकाश ने साेमवार काे बारा टूटी चौक, सदर बाजार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कश्मीर फाइल्स फ़िल्म पर दिए गए बयान के विरोध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका. इस दाैरान मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की.

  • एक अप्रैल को प्रधानमंत्री के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' में जुड़ेंगे देशभर के छात्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ परीक्षा पे चर्चा के पांचवे संस्करण में एक अप्रैल को देशभर के ज्यादा से ज्यादा छात्र जुड़ेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये व्यापक योजना पर काम लगभग पूरा कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.